15 साल बाद भी सड़क नहीं पहुँची तितराणा नैलचामी गांव, 22 वर्षीय युवक को डंडी-कंडी से तीन किलोमीटर तक ले गए ग्रामीण।
14-11-2025 08:54 PM
भिलंगना, टिहरी:-
भिलंगना ब्लॉक के तितराणा नैलचामी क्षेत्र में आज भी सड़क न पहुंचने की समस्या लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है, जहां तितराणा नैलचामी निवासी कुलदीप सिंह रावत (उम्र 22 वर्ष) की अचानक तबियत खराब हो गई। स्वास्थ्य बिगड़ते ही परिवार और ग्रामीणों ने पहले उन्हें पिलखी और उसके बाद देहरादून ले जाने का निर्णय लिया, लेकिन गांव तक सड़क न होने के कारण बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
ग्राम प्रधान आशा देवी ने बताया कि कुलदीप की तबियत इतनी खराब थी कि उन्हें तुरंत सड़क मार्ग तक ले जाना जरूरी था, लेकिन रास्ता न होने के कारण ग्रामीणों ने डंडी-कंडी के सहारे उन्हें गांव से बाहर मुख्य सड़क तक पहुंचाया।
ग्रामीण राहुल, प्यार सिंह, परी सिंह, पंकज, मोहित, आयुष सहित कई युवाओं ने मिलकर कुलदीप को गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर गैंगर के पास सड़क तक पहुँचाया। ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता बेहद कठिन है और बीमार मरीज को ले जाना किसी जोखिम से कम नहीं।
ग्रामीणों ने दुख जताते हुए बताया कि 15 वर्ष पहले स्वीकृत सड़क आज तक तितराणा नैलचामी गांव तक नहीं पहुंच पाई है, जिसके चलते हर आपात स्थिति में मरीजों को डंडी-कंडी के सहारे ले जाना मजबूरी बनी हुई है।
इससे पहले भी हाल ही में नैलचामी के धारगांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति को ग्रामीणों ने इसी तरह कंधों पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया था। बार-बार सामने आने वाले ऐसे मामलों से साफ है कि सड़क न होने से ग्रामीणों की जिंदगी हर दिन जोखिम में है।
स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि तितराणा नैलचामी सहित आसपास के गांवों तक जल्द से जल्द सड़क निर्माण कर ग्रामीणों को इस कठिनाई से राहत दिलाई जाए।