Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

आजादी के 78 साल बाद भी सड़क से कोसों दूर धारगांव, डंडी-कंडी के सहारे बीमार बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल।

12-11-2025 05:43 PM

घनसाली:- 

    भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र नैलचामी के धारगांव में आज भी देश आजादी के 78 वर्ष बाद भी सड़क नही पहुंची है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

    बुधवार को ग्राम धारगांव नैलचामी के बुजुर्ग प्रेम सिंह पंवार उम्र 75 पैर की हडडी टूट  गई थी जो चलने में असमर्थ हो गए थे। सड़क सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को मजबूरन उन्हें डंडी-कंडी के सहारे कई किलोमीटर दूर सड़क तक पहुंचाना पड़ा, जिसके बाद ही उन्हें अस्पताल ले जाया जा सका।

    इस दौरान ग्रामीण सुनील सिंह, सोहन सिंह, चंद्रशेखर और सूरत सिंह, रुकम सिंह ने कठिन पकडण्डी से होकर बुजुर्ग को कंधों पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी मरीज या गर्भवती महिला को इस तरह ले जाना पड़ता है । यह गांव सालों से सड़क सुविधा के अभाव में जूझ रहा है।

    ग्राम प्रधान मधु देवी ने बताया कि गांव के लोग आजादी के 78 वर्ष बाद भी मोटर मार्ग का इंतजार कर रहे हैं। कई बार विभागों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

    ग्रामीणों का कहना है कि देश में विकास की गाथाएं गाई जा रही हैं, लेकिन नैलचामी जैसे गांवों में आज भी सड़क, स्वास्थ्य और संचार जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने प्रशासन और सरकार से जल्द मोटर मार्ग निर्माण की मांग की, ताकि ग्रामीणों को इस तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े।


ताजा खबरें (Latest News)

भिलंगना के शिक्षकों ने राजकीय शिक्षक संघ को भेजा पत्र, आंदोलन की सफलता पर दी बधाई, सरकार पर अविश्वास न जताने का किया आग्रह
भिलंगना के शिक्षकों ने राजकीय शिक्षक संघ को भेजा पत्र, आंदोलन की सफलता पर दी बधाई, सरकार पर अविश्वास न जताने का किया आग्रह 12-11-2025 03:25 AM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल।भिलंगना क्षेत्र के शिक्षकों ने राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष और महामंत्री को पत्र भेजकर हाल ही में संपन्न हुए शिक्षकों के आंदोलन की सफलता पर बधाई दी है। शिक्षकों ने पत्र में कहा ह...