Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

एक साल बाद भी नहीं हो पाया यमुनोत्री घाटों का पुनर्निर्माण, समाजसेवी महाबीर पंवार ने उठाए सरकार की कार्यशैली पर सवाल।

28-04-2025 09:28 PM

उत्तरकाशी:- 

    संजय रतूड़ी - चारधाम यात्रा के आगाज में सिर्फ चंद घंटे रह गए हैं जबकि पिछले वर्ष आई आपदा से क्षतिग्रस्त परिस्थितियों का पुनर्निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है। 

    उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारधामों में से एक यमुनोत्री धाम जहां से यात्रा की शुरुआत होती है वहां सरकार एक साल में आपदा से क्षतिग्रस्त परिस्थितियों और घाटों का पुनर्निर्माण अभी तक नहीं कर पाई है, जिसे लेकर समाजसेवी महाबीर पंवार माही ने सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाए हैं। 

    समाजसेवी महाबीर पंवार माही ने बताया कि चारधाम यात्रा का आगाज मां यमुना के द्वार यमुनोत्री धाम से होती लेकिन यहां पर ही मूलभूत सुविधाओं का टोटा बना हुआ है तो अन्य धामों और चारधाम मोटर मार्गों के क्या हालत होंगे। 

    उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि ये सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है उन्होंने कहा कि सत्ता धारी विधायकों के क्षेत्र में ही विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं तो यमुनोत्री क्षेत्र वैसे भी सौतेलेपन का व्यवहार झेल रहा है, वहीं उन्होंने कहा कि पिछले माह पीएम मोदी भी उत्तरकाशी दौर पर आए थे लेकिन यहां की सरकार ने मोदी जी हवा हवाई विकास गिनाए जबकि धरातल पर होने वाले विकास से पीएम को भी दूर रखा, महाबीर पंवार माही ने कहा कि विगत वर्ष 25 जुलाई 2024 को यमुनोत्री धाम में बाढ़ आने से जो नुकसान हुआ था वह जस की तस स्थिति बनी हुई है, खाली जाले भरकर कामचलाउ निर्माण कार्य करके ऐसे छोड़ा गया है,।

    उन्होंने कहा कि यमुनोत्री धाम के साथ सरकार के इस उपेक्षापूर्ण रवैए से यहां की जनता नाखुश है, कम से कम यमुनोत्री धाम में एक घाट का निर्माण तो 7 माह में करना चाहिए था, देश प्रदेश से आने वाले श्रदालुओं को होगी यमुना जल भरने में तमाम दिक्कतें और जो देव डोलिया घाट पर स्नान करने जाती हैं वह किस तरह से स्नान करेंगी, घाट न होने से स्थितियां बेहद गंभीर हैं और लोगों के साथ खतरे की संभावनाएं हैं।

    उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि अगस्त सितम्बर अक्टूबर माह में अच्छी गुणवत्ता के साथ घाटों का सौंदर्यकरण, सुरक्षा दीवार आदि निर्माण कार्य होने चाहिए, बजट की लीपापोती बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उत्तरकाशी से संजय रतूड़ी की रिपोर्ट।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचे विधायक और डीएम ।
Tehri: उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचे विधायक और डीएम । 28-04-2025 08:56 PM

नई टिहरी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति के द्वारा संचालित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।जी.एम.वी.ए...