Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

एवरेस्ट विजेता सुनील सिंह नेगी का टिहरी में भव्य स्वागत, युवाओं को सेना और खेलों में आगे आने का संदेश

14-07-2025 01:27 PM

टिहरी गढ़वाल:- 

    चमियाला के बेटे और देश के वीर सपूत सुबेदार सुनील सिंह नेगी ने 27 मई को विश्व की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) को फतह कर पूरे उत्तराखंड और भारत को गौरवान्वित किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद रविवार को उनके गांव पहुंचने पर टिहरी जनपद के चमियाला नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा की अगुवाई में एक भव्य स्वागत समारोह व रोड शो का आयोजन किया गया।

50 दिन का कठिन अभियान, बुलंद हौसलों की मिसाल

सुबेदार सुनील सिंह नेगी वर्तमान में 6 गढ़वाल राइफल में सेवारत हैं और उनके द्वारा एवरेस्ट फतह करने का यह मिशन पूरे 50 दिनों तक चला। हिमालय की कठिन परिस्थितियों, -30 डिग्री तापमान और ऑक्सीजन की भारी कमी जैसी चुनौतियों के बीच उन्होंने यह सफलता प्राप्त की।

अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा — “यह सिर्फ मेरा नहीं, पूरे भारत का सपना था जिसे मैंने साकार किया। इस सफर में भारतीय सेना का अनुशासन और गांव की मिट्टी से मिले संस्कारों का बहुत बड़ा योगदान है।”

रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, युवाओं में दिखा जोश

चमियाला कस्बे में निकाले गए रोड शो में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। जगह-जगह फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों से सुनील नेगी का स्वागत किया गया। स्कूल के छात्रों से लेकर बुजुर्गों तक ने इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनकर अपने गांव के इस हीरो को सम्मानित किया।

नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा ने कहा — “सुनील नेगी ने ना सिर्फ टिहरी का, बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। आने वाली पीढ़ियों के लिए वह एक प्रेरणा बनकर उभरे हैं।”

युवाओं को सेना और खेलों में आने का संदेश

सम्मान समारोह के दौरान सुनील नेगी ने युवाओं से अपील की कि वे सेना में भर्ती को सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि देश सेवा का माध्यम मानें। उन्होंने कहा कि खेल भी जीवन में अनुशासन, आत्मबल और लक्ष्य के प्रति समर्पण सिखाते हैं।

भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा

सुबेदार सुनील सिंह नेगी की यह ऐतिहासिक उपलब्धि उन युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है, जो बड़े सपने देखते हैं। उन्होंने न केवल माउंट एवरेस्ट को फतह किया, बल्कि हजारों दिलों को भी जीत लिया है।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप बिष्ट, पूर्व जिपंस नरेंद्र रावत, प्रधान सावित्री देवी,  संजय पंवार, राकेश पंवार, प्रशांत जोशी, नत्थी सिंह, विजेंद्र गुसाईं, मुन्नी देवी, अंजली चौहान, विनोद कुमार, गोविंद सिंह रावत, हरिभजन पंवार आदि तमाम लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...