Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Pauri Garhwal news: उत्तराखंड के इन क्षेत्रों में बाघ की दहशत, जिलाधिकारी के आदेशों पर लगा नाईट कर्फ्यू।

19-04-2023 07:02 AM

पौड़ी:- 

    रिखणीखाल और धुमाकोट क्षेत्र में बाघ की दहशत जिलाधिकारी के आदेशों पर लगा नाईट कर्फ्यू दोनो क्षेत्र में बाघ के हमले से अब तक दो लोग गवा चुके हैं अपनी जान।

    रिपोर्ट: भगवान सिंह - पौड़ी जिले के रिखणीखाल और धुमाकोट क्षेत्र में बाघ के हमले से अब तक दो लोग अपनी जान गवा चुके हैं ऐसे में अब जिला प्रशासन हरकत में आया है इस क्षेत्र के विधायक दलीप रावत ने भी बाघ के हमले से ग्रामीणों को निजात दिलवाने के लिए प्रशासन को गश्त बढ़ाने को कहा है वहीं कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं ने दलीप रावत के बयान पर पलटवार भी किया है। अनुकृति ने कहा की कॉर्बेट पार्क से देश बढ़ा फायदा राजस्व एकत्रित होने से पहुंच रहा है इसलिए इसे लैंसडाउन के लिए अभिशाप कहना गलत है। दरअसल दलीप रावत ने कहा था की कॉर्बेट पार्क के तहत उनकी विधानसभा का 70 फीसदी से अधिक हिस्सा आता है, ऐसे में इस तरह से बाघ के हमले बढ़ने पर उनकी विधानसभा के लिए कॉर्बेट पार्क का ये हिस्सा अभिशाप बन गया है।

    बताते चले की दोनो क्षेत्र में बाघ के हमले के मद्देनजर अब रिखणीखाल व धुमाकोट तहसील के क्षेत्रान्तर्गत रात्री कर्फ्यू लगाये जाने आदेश जिलाधिकारी ने दिये है उन्होंने कहा कि बाघ द्वारा हमला किये जाने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है जिस कारण स्थानीय जनता में भय का माहौल व्याप्त है तथा बाघ द्वारा पुनः हमला किये जाने की प्रबल सम्भावना भी है ऐसे में रात्रि के समय स्थानीय जनता अनावश्यक घर से बाहर न निकले इसके दृष्टिगत अग्रिम आदेशों तक सांय 7.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है। इसके साथ ही तहसील धुमाकोट के ग्राम भैडगांव व उसके आसपास के निकटवर्ती क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त होने व विद्यालय जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्थिति सामान्य होने तक ग्राम भैडगांव पट्टी के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों को कल भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं जिलाधिकारी ने वन विभाग और तहसील प्रशासन के साथ रिखणीखाल क्षेत्र में पहुँचकर आवश्यक बैठक भी ली है जिलाधिकारी ने प्रभावित क्षेत्रों में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पौड़ी को निर्देशित किया कि अग्रिम आदेश तक पशुओं के चारापत्ती की व्यवस्था करना सुनिश्चित करे वहीं जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने संबंधित क्षेत्र के डीएफओ को क्षेत्र में पिंजरों की संख्या बड़ाने, कैमरा ट्रेप, जिम कार्बेट के विशेषज्ञों से संपर्क कर 2 ट्रांक्यूलाइजर टीम तथा मुख्यमानकों के साथ 10 किमी परिधि का जीपीएस मैप तैयार करने के निर्देश दिए हैं वहीं भय का माहौल बने रहने तक धारा144 जारी रखने को कहा है बाघ गांव के करीब न आए इसके लिए तैनात फॉरेस्ट कर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...