Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

परीक्षा परिणाम घोषित होने पर राइका गलियाखेत में सम्मान समारोह।

01-04-2023 06:40 AM

प्रतापनगर, टिहरी:- 

    परीक्षा फल वितरण समारोह मैं नत्था सिंह पोखरियाल राजकीय इंटर कालेज गलियाखेत(भदूरा) विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों ने भी प्रतिभाग कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दयाल सिंह सजवाण अध्यक्ष पीटीए, शिवराज सिंह रावत पूर्व अध्यक्ष पीटीए एवं समस्त गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर के छात्रों को पुरस्कार देने में सहयोग किया जिसके लिए लिखवार गांव के प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने समस्त क्षेत्रवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि विद्यालय का परीक्षा फल शतप्रतिशत रहा। विद्यालय के परीक्षा फल की विस्तृत आख्या विजेंद्र सिंह रावत परीक्षा प्रभारी के द्वारा उत्कृष्ट एवं नायाब तरीके से तैयार की गई है जिसको आप सभी के अवलोकनार्थ साझा कर रहा हूं। कार्यक्रम का संचालन नीरज के द्वारा किया गया प्रवेश कुमार , शिव कुमार नैना कुमारी एवं अमित व्यास के द्वारा कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया गया । इस अवसर पर दयाल सिंह सजवाण के द्वारा अगले शिक्षा सत्र में संपूर्ण विद्यालय परिवार के छात्र छात्राओं हेतु ब्लेजर कोट देने की घोषणा की गई जिसका अनुमानित लागत लगभग 125000 ₹ एक लाख पच्चीस हजार के आसपास आएगा, ज्ञातव्य है कि गत वर्ष सजवाण जी के द्वारा इस विद्यालय परिवार के छात्र छात्राओं को टाई बेल्ट दैनंदिनी आई कार्ड जिसकी लागत ₹25000 थी प्रदान किया । इसी वर्ष विद्यालय में कार्यरत अजय कुमार अग्निहोत्री की धर्मपत्नी जयपुर राजस्थान के द्वारा विद्यालय को 5 कंप्यूटर देने की घोषणा की गई जिसकी लागत लगभग डेढ़ लाख रुपए होगी । विगत 8 माह में विद्यालय को ₹300000 तीन लाख का सामाजिक सहयोग प्राप्त हुआ है 

     विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर पैन्यूली के प्रयासों की स्थानीय जनप्रतिनधियों व अभिभावकों ने खूब प्रशंसा की, लिखवार गांव के प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली ने कहा कि अपने 8 महीने के प्रधानाचार्य कार्यकाल में डी पी पैन्यूली ने विद्यालय को एक नई पहचान दिलाई है,विद्यालय के विद्वान शिक्षकों संग मिलकर यहां के बच्चों को नवाचारी शिक्षा दे रहे हैं,उन्होंने पी टी ए अध्यक्ष दयाल सिंह सजवान का भी आभार जताया,साथ ही उप प्रधानाचार्य नीरज पैन्यूली,प्रवक्ता विजेंद्र रावत,प्रमेश कुमार,शिव कुमार,शिक्षक अजय अग्निहोत्री,नीरज पैन्यूली,प्रवक्ता नैना कुमारी,अमित व्यास आदि के प्रयासों की भी सराहना की।

    प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने कहा कि प्रधानाचार्य के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय के गुरुजनों द्वारा नित नए नवाचारी प्रयासों से इस तरह का शानदार परीक्षाफल आपने घोषित किया जिसके लिए आप बधाई के पात्र है,उत्तराखण्ङ शिक्षा विभाग को जरूर इस तरह का परीक्षाफल हर स्कूल में शुरू करना चाहिए, शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष श्री सजवान को साधुवाद,पुनः आपको व आपके विद्यालय को बधाई, बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। 


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...