Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri News: नरेंद्रनगर में पुलिस अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन।

14-04-2023 02:56 PM

नरेन्द्रनगर, टिहरी:- 

    रिपोर्ट: वाचस्पति रयाल - अग्नि से सुरक्षा के उपायों को लेकर नरेंद्रनगर के अग्निशमन विभाग ने पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार चमोली व अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार त्यागी के नेतृत्व में बाजार के मुख्य मार्गों सहित आसपास के क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली।

    नरेन्द्रनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार चमोली ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, रैली निकालने से पूर्व वर्ष 1944 में मुंबई बंदरगाह पर मालवाहक जहाज में अग्नि बुझाते शहीद हुए 66 फायर सर्विस जवानों व जान जोखिम में डालकर पिछले वर्ष दिल्ली फायर सर्विस के ऑपरेटर प्रवीण कुमार, गोवा के लीडिंग फायर फाइटर वसुदेव सदाशिव हाल्दांकर व उत्तराखंड के फायर मैन नितिन सिंह राणा सहित अग्नि बुझाते वक्त जान जोखिम में डाल शहीद हुए अग्नि वीरों को सैल्यूट के साथ 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।

    पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार चमोली तथा अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार त्यागी ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक मनाए जाने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान अग्निशमन दस्ता विद्यालयों,कोचिंग सेंटरों, औद्योगिक संस्थानों, बहुमंजिला इमारतों, होटलों, स्वयंसेवी संस्थाओं व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा गोष्ठियों को आयोजित कर अग्नि से बचाव के उपाय के बारे में छात्र-छात्राओं सहित आम नागरिकों व विभिन्न प्रतिष्ठानों में काम करने वाले लोगों को जागरूक किया जाएगा।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल।
Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल। 08-05-2025 09:39 PM

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...