ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- यूकेएसएसएससी (UKSSSC) के पेपर लीक मामले को लेकर आज देहरादून में सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया संगठन के सदस्यों ने घण्टाघर और परेड ग्राउंड पर इकट्ठा होकर निष्पक्ष जांच कराने क...




नई टिहरी:-
आज सुबह लगभग 8 बजे 112 पर सुमित कुमार, निवासी ई-ब्लॉक, नई टिहरी ने सूचना दी कि उनकी बिल्डिंग में पिछली रात अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग की है। सूचना मिलते ही कोतवाली नई टिहरी के प्रभारी निरीक्षक टीम सहित मौके पर पहुँचे और जांच की।
पुलिस जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता के मकान की तीसरी मंजिल पर रखी तीन पानी की टंकियों में छेद हो चुके हैं। आसपास पूछताछ में लोगों ने भी कल रात गोली चलने की आवाज सुनने की पुष्टि की।
जांच के दौरान क्वार्टर नं. 49/2, ई-ब्लॉक, सिंचाई विभाग कॉलोनी, नई टिहरी में रहने वाले धनपाल सिंह रावत पुत्र स्व. प्रेम सिंह रावत, मूल निवासी ग्राम भल्डियाना पट्टी जूवा उदयपुर, तहसील कंडीसौड़, थाना छाम, टिहरी गढ़वाल के आंगन से एक खोखा कारतूस (12 बोर) बरामद हुआ। पूछताछ में धनपाल सिंह रावत, जो वर्तमान में चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (सिंचाई विभाग, नई टिहरी) हैं, ने स्वीकार किया कि उन्होंने 21 सितंबर की रात करीब 11:15 से 11:30 बजे के बीच भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में भारत की जीत की खुशी में अपनी लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से तीन हवाई फायर किए थे। परंतु गलती से गोलियां पड़ोस की पानी की टंकी में जा लगीं।
घटना को लेकर शिकायतकर्ता के पिता श्रीचंद पुत्र राम सिंह, निवासी ई-ब्लॉक, नई टिहरी ने थाना को तहरीर दी। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जानमाल को खतरा उत्पन्न करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने कोतवाली नई टिहरी में मुकदमा संख्या-33/25, धारा 125/324(2) BNS तथा 27 आर्म्स एक्ट बनाम अज्ञात दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच में आरोपी का नाम धनपाल सिंह रावत के रूप में सामने आया।
घटनास्थल पर पुलिस और फील्ड यूनिट टीम ने जांच कर मौके से
1. एक लाइसेंसी एक नाली बंदूक (12 बोर),
2. तीन खोखा कारतूस (12 बोर),
3. चार जिंदा कारतूस (12 बोर) बरामद कर सील किए।
विवेचना अधिकारी अ०उ०नि० जाकिर हुसैन द्वारा मामले की जांच जारी है।
देहरादून:- यूकेएसएसएससी (UKSSSC) के पेपर लीक मामले को लेकर आज देहरादून में सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया संगठन के सदस्यों ने घण्टाघर और परेड ग्राउंड पर इकट्ठा होकर निष्पक्ष जांच कराने क...