भिलंगना में पहली बीडीसी बैठक सम्पन्न, क्षेत्र को ओबीसी बनाने का प्रस्ताव पारित
12-12-2025 02:29 AM
घनसाली (टिहरी गढ़वाल)।
पंकज भट्ट- विकासखंड भिलंगना की प्रथम क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) बैठक सोमवार को विकासखंड मुख्यालय में क्षेत्र पंचायत प्रमुख राजीव कण्डारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में स्थानीय विधायक शक्ति लाल शाह और जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल विशेष रूप से शामिल हुए। पहली बैठक में ही भिलंगना क्षेत्र को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिसे बैठक की सबसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
विभागों ने दी योजनाओं की जानकारी, सदन में गूंजे जनसमस्याओं के मुद्दे
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की चल रही योजनाओं और विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने गांव स्तर की समस्याओं को विस्तार से रखते हुए पेयजल, सड़क, कृषि, पशुपालन, सिंचाई, मोटर मार्ग, वन्यजीवों से सुरक्षा और मोबाइल नेटवर्क जैसी कई प्रमुख समस्याएँ उठाईं।
अधिकारियों ने इन समस्याओं पर अपनी-अपनी तरफ से जानकारी दी और समयबद्ध समाधान का आश्वासन भी दिया।
विधायक शक्ति लाल शाह ने दिए सख्त निर्देश
स्थानीय विधायक शक्ति लाल शाह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं को हल्के में न लिया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए और पेयजल जैसी गंभीर समस्या पर जल संस्थान व जल निगम तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने विभागों को क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने और नियमित निरीक्षण करने को भी कहा।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों को मिलेगी राहत, डीएम ने दी मंजूरी
सदस्यों ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्वीकृत धनराशि जारी करने और कार्यों में तेजी लाने की मांग उठाई। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए आए अधिकांश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है और कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि जहाँ जरूरी होगा, वहाँ अतिरिक्त धनराशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।
डीएम ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए क्षेत्र का लगातार भ्रमण करें।
जनप्रतिनिधियों ने गांवों की समस्याओं को रखा सामने
बीडीसी बैठक में अनेक ग्राम प्रधानों और क्षेत्र समिति सदस्यों ने अपने क्षेत्र की मुख्य समस्याओं को प्रमुखता से रखा—
- जमोलना की प्रधान सुमति सेमवाल ने सड़क सुविधा, क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर, पेयजल योजना तथा प्रभावित किसानों को प्रतिकर दिलाने की मांग उठाई।
- जिला पंचायत सदस्य धनपाल बिष्ट और ग्राम प्रधान उदय नेगी ने केपार्स के पास लगे जीओ टॉवर को जल्द सुचारू करने की मांग की।
- तिसरियाड़ा की प्रधान शिवानी भट्ट ने विनकखाल–तिसरियाड़ा–चानी मोटर मार्ग की स्वीकृति, जंगली जानवरों से सुरक्षा और सोलर लाइट लगाने की आवश्यकता बताई।
- मांदरा की प्रधान सुचिता देवी ने आपदा में भेजे गए एस्टीमेट पर जल्द धन आवंटन करने की मांग की।
- बूढ़ाकेदार के प्रधान बचेन्द्र प्रसाद ने पेयजल संकट को गंभीर बताते हुए समस्या के त्वरित समाधान की मांग उठाई।
- क्षेत्र समिति सदस्य गुड्डी कुकरेती ने फलेण्डा–दाबसौड़, सेमल्थ–हुलाना खाल व गैरिया–गोदी मोटर मार्ग निर्माण, मुयाल–तोण खण्ड के सुधारीकरण, फलेण्डा खेल मैदान विस्तार और गैस आपूर्ति की मांग रखी।
- गडारा ग्राम प्रधान राजेंद्र चौहान ने क्षेत्र में बढ़ रहे जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने और राइका नौल बासर में शिक्षकों की तैनाती को लेकर मांग रखी।
भिलंगना को भ्रष्टाचार मुक्त करने की मांग, ओबीसी प्रस्ताव का क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र बिष्ट ने किया समर्थन
क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रमुख प्रत्याशी रहे राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख द्वारा जीरो टॉलरेंस से ब्लॉक चलाने की घोषणा सराहनीय है और उम्मीद है कि भिलंगना पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त होगा।
ओबीसी प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के लिए स्वागतयोग्य कदम है, हालांकि यदि यह 20 वर्ष पहले लागू हो जाता तो भिलंगना का विकास और तेज होता। उन्होंने कहा कि अब तो लगभग सभी क्षेत्र ओबीसी बन रहे हैं।
स्वयं सहायता समूह की मसाला इकाई का उद्घाटन
बीडीसी बैठक के बाद विधायक शक्ति लाल शाह एवं जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत भैरवनाथ व दुर्गा स्वयं सहायता समूह की मसाला प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया। इससे स्थानीय महिलाओं को रोज़गार के नए अवसर मिलेंगे और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
बैठक में बड़ी संख्या में अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल
बैठक में ज्येष्ठ उप–प्रमुख प्यार सिंह बिष्ट, कनिष्ठ उप–प्रमुख कृष्णा गैरोला, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय, जिला विकास अधिकारी मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।