Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

राजधानी देहरादून में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी सम्मेलन।

13-01-2025 07:29 AM

देहरादून:- 

    राजधानी देहरादून में पहली बार अंतरराष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में 17 देशों में रहने वाले 60 उत्तराखंडी प्रवासी शामिल हुए, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति हासिल की है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस सम्मेलन में उत्तराखंड में निवेश की संभावना, विदेश में रोजगार और उच्च शिक्षा, हॉस्पेटिलिटी-वेलनेस, कौशल विकास और उद्यान जड़ी-बूटी में संभावना विषय पर चार अलग-अलग सत्रों में पैनल डिस्कशन किया जा रहा है।

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रथम अंतरराष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा हमें अपनी विरासत को संभालते हुए अपनी मातृभूमि की सेवा करनी है। इसके लिए सरकार प्रवासी उत्तराखण्डियों के साथ मिलकर विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। सीएम धामी ने कहा कि हमें अपनी मातृभूमि का कर्ज उतारना है। उन्होंने 17 देशों से आए 60 प्रवासी उत्तराखण्डियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोगों ने देश और समाज के लिए जो योगदान दिया है वह हमारे लिए प्रेरणादायक है और हमें आप पर गर्व है। सीएम ने सभी प्रवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि अब आपके अनुभव हमारे काम आएंगे। हम आपके तजुर्बे और सुझावों के साथ मिलकर उत्तराखंड के गांव-गांव तक विकास की प्रगति को पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाला समय उत्तराखंड का है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात को जोर देकर कहा है। सीएम धामी ने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन इस वक्त उड़ीसा में हो रहा है और हम अपने राज्य के लिए यहां सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। उत्तराखंड के लोग दुनिया में कहीं भी रहें वह अपनी ईमानदारी, मेहनत और काम के पक्के होते हैं। उत्तराखंडी रिजल्ट देता है और अपने वादे को पूरा करता है यही हमारी पहचान है। सीएम ने कहा कि हमें अपनी मिट्टी से जुड़ना होगा और माटी के कर्ज को चुकाना होगा। उन्होंने इस मौके पर गांव को गोद लेने की परंपरा को आगे बढ़ाने वाले प्रवासी उत्तराखण्डियों का  धन्यवाद किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह हमारी एक शुरुआत है। उन्होंने आश्वासन दिया की जो भी गांव गोद लिए गए हैं उनके विकास के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी और मदद भी देगी। सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को याद करते हुए कहा की 2047 तक देश को विकसित करना है और उत्तराखंड इस संकल्प को पूरा करने में पूरी ताकत लगा देगा।

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में उत्तराखंड की योजनाओं और राज्य की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा अब दिल्ली दूर नहीं है सिर्फ ढाई घंटे में दिल्ली पहुंच जाएंगे। हमारे यहां पहाड़ों पर ट्रेन के जाने की जा रही है। चारों धाम को हमने कनेक्टिविटी से जोड़ दिया है। 13 जिलों के राज्य में दो एम्स हमने बनाने का संकल्प जमीन पर उतारा है। हमारे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सुदूर क्षेत्रों में भी विकास की धारा पहुंच रही है। जमरानी, लखवार और सॉन्ग डैम परियोजनाएं केंद्र से स्वीकृत हो चुकी हैं इन्हें भी जल्द मूर्त रूप दे दिया जाएगा। इन परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया गया है।

शिक्षा और हेली सेवाओं के साथ-साथ हवाई सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है उत्तराखंड में एयर एंबुलेंस सेवा शुरू हो चुकी है।


ताजा खबरें (Latest News)

दर्जाधारी राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचे वीरेंद्र सेमवाल, कहा स्थानीय शिल्पकारों को देंगे रोजगार।
दर्जाधारी राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचे वीरेंद्र सेमवाल, कहा स्थानीय शिल्पकारों को देंगे रोजगार। 05-04-2025 09:10 PM

टिहरी: हाल ही में धामी सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में तमाम लोग को दायित्व बांट कर दर्जाधारी राज्य मंत्री बनाए गए, वहीं हतकरघा एंव हस्तशिल्प विकास परिषद में उपाध्यक्ष बनाये जाने के पश्चात पहली बार टिहरी पहुं...