कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में आयोजित हुई प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग
21-11-2025 09:42 PM
उत्तरकाशी।
वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा की वाल से
उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) विज्ञान धाम देहरादून के सहयोग से पीएमश्री राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग 2025 का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से पहुंचे छात्र-छात्राओं ने ब्लॉक समन्वयकों और मार्गदर्शक शिक्षकों के निर्देशन में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का मुख्य विषय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं जलवायु कार्यवाही रहा। प्रतिभागियों ने इस विषय पर आधारित लिखित और मौखिक क्विज प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिला समन्वयक लोकेंद्र सिंह परमार ने बताया कि जिले से चयनित चार श्रेष्ठ बाल वैज्ञानिक आगामी 28 से 30 नवंबर तक देहरादून विज्ञान धाम में आयोजित होने वाले विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। वहीं वे राज्य स्तर पर आयोजित प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग में भी हिस्सा लेंगे।
परिणामों में भटवाड़ी ब्लॉक के आयुष राणा, ध्रुव रावत, कुलवन्ती और लक्ष्मी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डुंडा ब्लॉक की उर्वशी, अमन विष्ट, आयुष और सचिन की टीम द्वितीय स्थान पर रही, जबकि चिन्यालीसौड़ ब्लॉक की नवरात्री, खुशी, शिवानी और दिया ने तृतीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक गीतांजलि जोशी, गंभीर राणा और सुनील सेमवाल ने सहयोग दिया। समापन अवसर पर प्रधानाचार्य सुबोध चंद, प्रधानाचार्य अनिल बिष्ट और जिला समन्वयक लोकेंद्र परमार ने विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम ने जिले में विज्ञान एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित किया।