Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

न्याय पंचायत खिरबेल में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

06-12-2025 04:53 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल)।

भिलंगना ब्लॉक के न्याय पंचायत स्तरों पर नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए आयोजित पांच दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन न्याय पंचायत खिरबेल के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन केपार्स में किया गया। इस प्रशिक्षण में कफोल गांव, श्रीकोट गांव, गडारा, लस्यालगांव, केपार्स, मांदरा, कर्ण गांव, चानी और तिसरियाणा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधियों को पंचायत राज व्यवस्था, मनरेगा तथा पंचायतों को सौंपे गए 29 विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रतिनिधियों को उनके अधिकार क्षेत्र, कर्तव्यों और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रशिक्षण से उन्हें पंचायत संचालन, योजनाओं के पारदर्शी उपयोग, सामाजिक उत्तरदायित्व और ग्रामीण विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं की समझ प्राप्त हुई है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधान राजेन्द्र पाल सिंह परमार, यशोदा मिश्रवाण, राजेन्द्र सिंह चौहान, शिवानी भट्ट, सुचीता देवी, रामप्रसाद सेमवाल, गुड्डी देवी, रतन सिंह रावत, उदय सिंह नेगी सहित अनेक प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का संचालन एवं प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर रमेश उपाध्याय और अंकुर बिष्ट द्वारा कराया गया। प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण आयोजकों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में इस ज्ञान को ग्राम विकास में उपयोग करने का संकल्प लिया।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: भारतीय रेडक्रास सोसाइटी राज्य शाखा की बैठक में जे.एन. नौटियाल बने नए महासचिव, सदस्यता विस्तार और शीतकालीन सहायता पर जोर
Dehradun: भारतीय रेडक्रास सोसाइटी राज्य शाखा की बैठक में जे.एन. नौटियाल बने नए महासचिव, सदस्यता विस्तार और शीतकालीन सहायता पर जोर 06-12-2025 07:46 PM

पंकज भट्ट, देहरादून।भारतीय रेडक्रास सोसाइटी राज्य शाखा की मैनेजिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई, जिसमें वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर जे.एन. नौटियाल को सर्वसम्मति से संगठन का नया महासचिव चुन...