Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

कंडियालगांव के पांच परिवारों ने नशा मुक्त शादी की शपथ ली, शराब परोसने पर होगा गांव से बहिष्कार।

18-10-2024 07:23 AM

प्रतापनगर, टिहरी 

अंकित रावत:- गुरुवार को टिहरी जनपद के प्रतापनगर स्थित ग्राम पंचायत कांडियाल गांव में नशे के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा नशा मुक्त शादियां और युवाओं को नशे से दूर रहने की हिदायत दी गई।

प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कंडियाल गांव में देवी चौतरा के ऊपर मध्य निषेध के संबंध में निर्णय लिया गया है कि सार्वजनिक स्थान पर शराब का वितरण नहीं होगा और शराब नहीं परोसी जाएगी वहीं आगामी महीनों होने वाली पांच परिवारों की शादियों में नशा मुक्त की शपथ दिलाई गई। जिसमें चंद्रकला देवी, हरपाल सिंह, अनीता देवी, जय सिंह कांडियाल, सुंदरलाल प्रधान प्रतिनिधि, भगवान सिंह पंवार आदि ग्रामीणों ने नशा मुक्त शादियों की शपथ है। वहीं समिति के द्वारा सभी लोगों को अवगत कराया जाएगा और जो समिति की बात नहीं मानेगा उनके किसी भी कार्यक्रम में भागीदारी नहीं ली जायेगी यह प्रस्ताव पिंकी देवी प्रधान अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ इस दौरान क्षेपंस आरती नौटियाल, इंजीनियर गुलाब सिंह कंडियाल, महेंद्र सिंह पंवार, कुंवर सिंह पंवार, यशपाल सिंह कडिंयाल, भगवान सिंह पंवार, धनपाल सिंह पंवार, सतपाल सिंह रावत, देवी सिंह पंवार राज्य आंदोलनकारी, गंगोत्री देवी, चंद्रकला देवी, अनीता देवी श्रीमती तरुण देवी श्री राकेश कडिंयाल, रामचंद्र नौटियाल, राधा कृष्णा डिमरी, रोशन नौटियाल आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...