Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

जम्मू कश्मीर के कठुआ में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद, प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण- सीएम धामी

09-07-2024 02:29 PM

कठुआ, जम्मू कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले के दौरान उत्तराखण्ड के पांच वीर-जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। उत्हतराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए कहा कि हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है क्योंकि हमने भाई और बेटा भी खोया है। हमारे रणबाँकुरों ने उत्तराखण्ड की समृद्ध सैन्य परंपरा का पालन करते हुए माँ भारती के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

सीएम धामी ने कहा कि माँ भारती की रक्षा करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध आपका यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस कायरतापूर्ण हमले के दोषी, मानवता के दुश्मन आतंकवादी किसी भी क़ीमत पर बख्शे नहीं जाएँगे और इनको पनाह देने वाले लोगों को भी इसके परिणाम भुगतने होंगे।

वहीं उन्होंने कहा कि सैन्यभूमि उत्तराखण्ड वीर सैनिकों को जन्म देने वाली भूमि है। यहां के जवानों ने सदैव माँ भारती की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देकर अपने राष्ट्रधर्म का निर्वहन किया है।

शहीद हुए जवानों में

आनंद सिंह, रूद्रप्रयाग,  कमल सिंह, पौड़ी गढ़वाल, विनोद सिंह, टिहरी गढ़वाल, अनुज नेगी, पौड़ी गढ़वाल, आदर्श नेगी टिहरी गढ़वाल, मां भारती की सेवा करते करते शहीद हो गए। 



ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...