Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

प्रयागराज महाकुंभ के लिए टिहरी बांध की झील से गंगा में छोड़ा जाएगा अतिरिक्त पानी।

08-01-2025 11:32 AM

टिहरी:- 

    प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गंगा में पानी की कमी नहीं होगी इसके लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अनुरोध पर 14 जनवरी के बाद टिहरी बांध की झील से गंगा में अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। इसके  लिए टीएचडीसी ने कमर कस ली है। अभी टिहरी बांध की झील से गंगा में प्रतिदिन 200 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। टीएचडीसी के अधिकारियों के अनुसार, कितना पानी अतिरिक्त छोड़ा जाएगा अभी यह तय नहीं है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से मांग का इंतजार किया जा रहा है।

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु मां गंगा में स्नान करेंगे। महाकुंभ में बड़ी संख्या में साधु-संत भी गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित करते हैं। इस दौरान गंगा में स्नान के लिए भरपूर पानी रहे, इसके लिए 42 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली टिहरी झील से गंगा में अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने अतिरिक्त पानी छोड़ने के संबंध में टीएचडीसी प्रबंधन को पत्र भेजा है। इसमें 20 जनवरी के बाद अतिरिक्त पानी छोड़ने का आग्रह किया गया है।

    वही टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एल पी जोशी ने कहा कि 20 जनवरी तक टिहरी बांध की झील से प्रतिदिन 200 क्यूसेक पानी ही गंगा में छोड़ा जाएगा। इसके बाद अतिरिक्त पानी छोड़ने का आग्रह उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने किया है, जिससे महाकुंभ के बड़े स्नानों के दौरान गंगा में जलस्तर कम न होने पाए। इसके लिए तैयारी कर ली गई है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: कई कांग्रेसियों ने थामा भाजपा का दामन।
Tehri: कई कांग्रेसियों ने थामा भाजपा का दामन। 08-01-2025 07:27 AM

चमियाला:- निकाय चुनाव में भाजपा को मजबूती प्रदान करने के लिए विधायक शक्ति लाल शाह और निकाय चुनाव प्रभारी व डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद रमोला की देखरेख में चमियाला में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अन्य संग...