ताजा खबरें (Latest News)

देवप्रयाग विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्नविधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो की समीक्ष...



टिहरी: विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने देहरादून के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए परखी व्यवस्थाएं।
नकलविहीन, निष्पक्ष परीक्षाएं सम्पन्न किये जाने हेतु विश्वविद्यालय कटिबद्ध - प्रो0 एन0के0 जोशी।
विश्वविद्यालय की सत्र 2025 की स्नातक सम सेमेस्टर, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष वार्षिक पद्धति तथा स्नातकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त राजकीय, अशासकीय एवं स्ववित्त पोषित संस्थानों में दिनांक 13 मई, 2025 से प्रारम्भ हो चुकी हंै। इन परीक्षाओं में कुल 88 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मलित हो रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध देहरादून के विभिन्न परीक्षा केेन्द्रो यथा तुलाज इन्स्ट्यिूट, निम्बस एकेडमी, डी0एम0आई0टी0, नव चेतना काॅलेज, इत्यादि परीक्षा केन्द्रों का गहनता से निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उक्त परीक्षा केन्द्रों में सारी व्यवस्थाएं चाकचौबंद पायी गयी। बताते चलें कि आज विश्वविद्यालय की बी0एस0सी0 (रसायन विज्ञान, गणित एवं वनस्पति विज्ञान), बी0ए0(गणित, कला एवं राजनीति विज्ञान) एवं बी0काॅम0 की परीक्षाएं सम्पादित की जा रही हैं। यह औचक निरीक्षण विश्वविद्यालय से सम्बद्ध शैक्षिक संस्थानों की परीक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो0 जोशी ने परीक्षा कक्षों का भ्रमण कर परीक्षा प्रक्रिया का जायजा लिया और परीक्षा को पारदर्शी बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। कुलपति प्रो0 एन0के0जोशी के दिशा-निर्देशों के क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम बार निजी स्ववित्त पोषित संस्थानों के परीक्षा केन्द्रो में स्थापित किये गये सी0सी0टी0वी0 का नियंत्रण अपने पास रखा है जिससे परीक्षा केन्द्रों के साथ-साथ स्ट्रांग रूम की निगरानी भी विश्वविद्यालय मुख्यालय से की जा रही है।
कुलपति प्रो0 जोशी ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र के कर्मचारियों एवं पर्यवेक्षकों को परीक्षा में पारदर्शिता रखने के अतिरिक्त स्पष्ट रूप से कहा कि अनुचित साधनों का उपयोग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होनें सम्बन्धित चेयरमेन/निदेशेकों को निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्र में सुरक्षा, अनुशासन एवं परीक्षार्थियों को कोई भी असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
कुलपति प्रो0 जोशी ने परीक्षा केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं यथा परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, लाईटिंग व्यवस्था, सी0सी0टी0वी0 व्यवस्था और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का बारिकी से जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
कुलपति प्रो0एन0के0 जोशी ने अपने वक्तव्य में कहा कि नकलविहीन एवं निष्पक्ष परीक्षाएं सम्पन्न किये जाने हेतु विश्वविद्यालय कटिबद्ध है।
देवप्रयाग विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्नविधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो की समीक्ष...