मानव वन्यजीव संघर्ष पर जागरूकता, दणोली में वन विभाग की गोष्ठी आयोजित
13-12-2025 09:04 PM
नई टिहरी
टिहरी जनपद में लगातार बढ़ रही जंगली जानवरों की घटनाओं को देखते हुए धारकोट डैम रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत दणोली में जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम वन क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शाह के निर्देशन में तथा वन सरपंच दर्शनी देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
गोष्ठी में वन बीट अधिकारी गंभीर सिंह बिष्ट एवं राकेश चौहान ने ग्रामीणों को मानव–वन्यजीव संघर्ष से बचाव के प्रभावी उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जंगली जानवरों की बढ़ती आवाजाही के दौरान किस प्रकार सतर्कता बरती जाए, समूह में खेतों की निगरानी, रात के समय सावधानी, फसल सुरक्षा के उपाय तथा किसी भी घटना की तत्काल वन विभाग को सूचना देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
इसके साथ ही ग्रामीणों के साथ खुली चर्चा कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने गए। गोष्ठी में वनाग्नि की रोकथाम को लेकर विशेष रूप से जागरूक किया गया और जंगलों में आग लगने से होने वाले नुकसान तथा आग से बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाकर मानव और वन्यजीवों के बीच टकराव को कम करना तथा वन संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा। ग्रामीणों ने वन विभाग की इस पहल की सराहना की और सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस दौरान ग्रामीण किशोरी लाल, चुन्नी लाल, प्यार सिंह, सोहन सिंह, दिनेश चौहान, प्रेम सिंह, नीलम देवी, सुंदरी देवी, उषा देवी, अनीता देवी आदि मौजूद रहे।