ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली, पंकज भट्ट: भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर विभिन्न जांचें व दवाइयां वितरित की गई।मंगलवार को घनसाली के सीमांत पिनस्वाड़ गांव में स्वास्थ्य व...


घनसाली, टिहरी:-
टिहरी जनपद के बालगंगा रेंज स्थित केपार्स गांव में वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा किया गया। गोष्ठी में वन वन वीट अधिकारी गंभीर बिष्ट ने लोगों से वनों मै आग न लगाने व वन अग्नि रोकने के लिए सहयोग की अपील की, गंभीर सिंह ने कहा कि वन हमारी अमूल्य सम्पदा है इसकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य हैं, सभी ग्राम प्रधान गणों व वन सरपंचों से आग्रह है कि अपने वन क्षेत्रों को बचाने के लिए आप हर सम्भव प्रयास करें,जो भी ग्राम प्रधान व वन सरपंच या वन चौकीदार अपने अपने गांव में वानाग्नी रोकने के लिए पूरा प्रयास करेंगे व जिन गांवों के वन क्षेत्र में आग नहीं लगेगी उन्हें वन विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा।साथ ही कहा कि वनों में आग लगाते हुए पकड़ा गया तो उस पर 5000 रुपए जुर्माना व 6 माह की सजा का प्रावधान है।इस अवसर पर गोष्ठी की अध्यक्षता केपार्स ग्राम प्रधान ममता देवी ने की, गोष्ठी में वन सरपंच मोहन लाल भट्ट, संजय लाल शाह, प्रीतम सिंह, उमेद सिंह, सुदामा देवी, डब्बली देवी, कमला देवी, लक्ष्मी देवी, नागी देवी आदि सेंकड़ों लोग मौजूद रहे।
घनसाली, पंकज भट्ट: भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर विभिन्न जांचें व दवाइयां वितरित की गई।मंगलवार को घनसाली के सीमांत पिनस्वाड़ गांव में स्वास्थ्य व...