Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

डीबीएस पीजी कॉलेज में अभाविप द्वारा कॉलेज इकाई का गठन, पीयूष बने अध्यक्ष।

01-12-2022 03:02 AM


देहरादून:- 

राजधानी देहरादून स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून की कॉलेज इकाई का गठन किया गया। जिसमें कॉलेज इकाई अध्यक्ष पीयूष और कॉलेज इकाई मंत्री वेदांत चौहान की घोषणा की गई। इकाई अध्यक्ष पीयूष ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें इकाई उपाध्यक्ष तनिष्क नौटियाल, गौरव राणा, मेघा, रितिका, शिवम, कॉलेज इकाई सह-मंत्री आयुष, आशीष रावत, प्रियंका, लक्ष्मी, अपूर्वा, सोशल मीडिया प्रमुख मोहित, सह प्रमुख सईद, संदीप, नीरज, SFD संयोजक अक्षत पांडे, सह संयोजक अंशिका, SFS संयोजक सौम्या, सह संयोजक कनिष्का, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक उदिता, रिया, सह संयोजक सृष्टि, कला संकाय प्रमुख करण राय, सह प्रमुख प्रियांशु, देविका, किरण, शिवम जोशी, विज्ञान संकाय प्रमुख अभिनव, सह प्रमुख आशीष, टीना, छात्रा प्रमुख शिविका, छात्रा सह प्रमुख शालू राणा, चेतना महावर एवं कॉलेज इकाई कार्यकारिणी सदस्य प्रेरणा, रक्षित, दिव्यांशु, कुलदीप, आकाश, शिवांश, पलक, शिवम बुटोला, अभिनव, किशन, आयुष नेगी, रोहित, आकांक्षा चुने गए। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री कैलाश बिष्ट, गढ़वाल संयोजक हिमांशु कुमार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनवीर नेगी, पूर्व छात्रसंघ महासचिव सुजीत थापा, छात्र नेता स्वर्णिम खंडूरी, काजल, नीरज, ध्रुव, मनमीत आदि मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल।
Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल। 08-05-2025 09:39 PM

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...