Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

अंकिता भंडारी के हत्यारों को सज़ा दिलाने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत धरने पर ।

27-12-2022 02:28 AM

देहरादून:- 

   अंकिता हत्याकांड मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गांधी पार्क में दो दिवसीय धरने पर बैठे हैं इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंकिता हत्याकांड में तथ्यों को छुपा रही है हरीश रावत के धरने को बीजेपी नेताओं ने नाटक करार दिया है।

    उत्तराखंड में इन दिनों अंकिता हत्याकांड को लेकर राजनीति भी नजर आ रही है विपक्ष का मानना है कि राज्य सरकार कुछ आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है जबकि इस मामले में जो मुख्य तीन आरोपी हैं वह सलाखों के पीछे हैं और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 500 पेज की चार्जशीट 100 गवाहों के साथ पेश कर दी है लेकिन इस मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अब देहरादून के गांधी पार्क में दो दिवसीय धरने पर बैठे हैं उनका आरोप है उत्तराखंड की बेटी से जुड़ी जन भावनाओं के चलते वह धरने पर बैठे हैं

राज्य सरकार को अंकिता हत्याकांड से जुड़े  वीआईपी का नाम भी उजागर करना चाहिए, मुख्यमंत्री हरीश रावत के इस धरने को लेकर भाजपा ने लामबंद होकर निशाना साधा है सुबोध उनियाल कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि हरीश रावत जी को कोई काम नहीं बचा है।

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा है कि अंकिता हत्याकांड मामले में आरोपी जेल में है और अब यह मामला न्यायालय में है राज्य सरकार ने किसी भी दोषी को बख्शा  नहीं और न्यायालय के  माध्यम से दोषियो  को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास में है लेकिन हरीश रावत इस मुददे पर राजनीति कर रहे हैं।

लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के इस धरने पर कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास यह सुबोध उनियाल ने ही निशाना नहीं साधा बल्कि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को प्रदेश कांग्रेस का पुराना इतिहास भी याद दिला दिया, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा हरीश रावत खुद की राजनीति चमकाने के लिए इस तरह का धरना प्रदर्शन करते हैं जबकि कांग्रेस में फूट पड़ी है उनको वह नजर नहीं आती क्योंकि प्रदेश कांग्रेस में पड़ी फूट का कारण ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत यह कहना है कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का है।

अंकिता हत्याकांड मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के दो दिवसीय धरना प्रदर्शन पर राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री ने जो निशाना साधा तो उस प्रतिक्रिया में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार के मंत्रियों को बड़ी नसीहत दे डाली। शीतलहर में भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन स्थल पर डटे है कांग्रेस कार्यकर्ता अंकिता हत्याकांड में राज्य सरकार से अंकिता हत्याकांड से जुड़े वी आई पी का नाम उजागर करने की माँग कर रहे हैं ।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...