भिलंगना की पूर्व प्रमुख बसुमति घणाता 39 वोटों से फिर जीतीं, दोबारा ब्लॉक प्रमुख पद की दौड़ में शामिल
03-08-2025 06:56 PM
भिलंगना, टिहरी :-
पंचायत चुनाव 2025 में भिलंगना ब्लॉक की निवर्तमान प्रमुख बसुमति घणाता ने एक बार फिर जीत का परचम लहराते हुए जनता का भरोसा कायम रखा है। उन्होंने डांगसेरा ग्यारह गांव वार्ड से चुनाव लड़ते हुए 399 वोट हासिल किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रकाश सिंह को 360 मत मिले। इस तरह बसुमति ने 39 मतों के अंतर से विजय दर्ज की।
बसुमति घणाता ने पिछली बार अखोड़ी ग्यारह गांव से निर्विरोध जीत दर्ज की थी और इस बार उन्होंने कड़ा मुकाबला जीतकर अपनी लोकप्रियता को फिर से साबित किया। इस बार चुनावी मैदान में कुल चार उम्मीदवार थे, जिनमें से उन्होंने सबसे अधिक मत प्राप्त किए।
चुनाव परिणाम आने के बाद बसुमति ने कहा:
"मैं जनता के आग्रह पर मैदान में उतरी और जनता ने ही मुझे जीत दिलाई। यदि जनता का ऐसा ही समर्थन बना रहा, तो मैं पुनः ब्लॉक प्रमुख के रूप में सेवा देने को तैयार हूं।"
बसुमति घणाता के समर्थन में खासकर स्थानीय महिलाओं और युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। जीत के बाद उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
पूर्व प्रमुख ने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य भिलंगना ब्लॉक को विकास के नए पायदान पर पहुंचाना है और इसके लिए वह पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ काम करती रहेंगी।
अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या बसुमति घणाता एक बार फिर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी तक पहुंचेंगी और विकास की यात्रा को नए मुकाम तक ले जाएंगी।