Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

पूर्व विधायक लाखीराम जोशी ने लिया मां दुध्याड़ी देवी का आशीर्वाद।

12-12-2022 04:04 AM

टिहरी:- 

     टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा स्थित गोनगढ़ पट्टी में 12 वर्षों बाद अपने भक्तों को दर्शन देने बाहर आई मां दुध्याड़ी देवी के मेले में विगत दिनों से मां दुध्याड़ी देवी के दर्शनों और आशीर्वाद लेने लोग देश विदेश से पहुंच रहे हैं। ऋषि मुनियों की तपस्थली देव भूमि उत्तराखंड के सिद्धपीठों में से एक शक्ति पीठ अखिल ब्रह्माण्ड नायिका मां भगवती दुध्याड़ी देवी के 12 वर्ष पूर्ण होने पर और मां 12 वर्षों बाद बाहर आने पर 9 दिवसीय विशाल मेला और डोली यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 

    केदार पुराण के अनुसार गोलक्ष पर्वत, अप्सरा गिरी पर्वत और भृगु पर्वत व मेनका पर्वत के मध्य से आने वाली नदी गोनगढ़ गाड को पुराणों में दूध की नदी से जाना जाता था। 

    इस नदी के उद्गम स्थल गोलक्ष पर्वत है जिसे आप अपभ्रंश में गोजू भी कहते हैं, गोजू गोनगढ़ गाड का उद्गम स्थल है। इस स्थान का नाम दूध खम्बा प्रचलित है, जहां नदी का जल दूध के समान श्वेत लगता है। इसी नदी के किनारे अवस्थित पौनाड़ा गांव में माता दुध्याड़ी देवी का भव्य मंदिर स्थित है जहां पर प्रत्येक 12 वर्षों बाद मां दुध्याड़ी देवी का भव्य और दिव्य मेला आयोजित किया जाता है। 

    वहीं रविवार को मेले के पांचवें दिन तमाम भक्तों की भीड़ के साथ राजनीतिक दिग्गजों ने भी मां के दर्शन किए और मेले का आनंद लिया।

    वहीं क्षेत्र के पूर्व विधायक और कैबिनेट मंत्री रहे लाखी राम जोशी ने भी मां दुध्याड़ी देवी का आशीर्वाद लिया मेले में पहुंचकर उन्होंने तमाम लोगों से मुलाकात भी की और मेला आयोजन समिति का धन्यवाद भी किया। वहीं अपने नेता को देख भाजपाई खुश नजर भी दिखें। क्योंकि पूर्व विधायक, मंत्री लाखीराम जोशी टिहरी जनपद में भाजपा के सबसे पुराने नेताओं में हैं लाखी राम जोशी की पूरे टिहरी जनपद में एक अलग पहचान थी, जिस कारण आज भी उनके चहेतों की कमी नहीं है। आपको बता दें लाखी राम जोशी तत्कालीन उत्तरप्रदेश सरकार में विधायक रहे हैं जब घनसाली विधानसभा टिहरी विधानसभा के साथ थी। जबकि लाखीराम जोशी द्वारा घनसाली विधानसभा में कई सड़कों का निर्माण करवा चुके हैं। 

    इस दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, जिला नियोजन समिति के सदस्य केदार बर्त्वाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार, अंशुल चावला, अनूप बिष्ट, प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, मेला समिति के अध्यक्ष पूरब सिंह पंवार, भिलंगना शिक्षक संगठन के तमाम लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

बेलेश्वर सीएचसी में लगा स्वास्थ्य शिविर, 400 से अधिक मरीजों को मिला उपचार, हर महीने के प्रथम गुरुवार को लगेगा नियमित शिविर
बेलेश्वर सीएचसी में लगा स्वास्थ्य शिविर, 400 से अधिक मरीजों को मिला उपचार, हर महीने के प्रथम गुरुवार को लगेगा नियमित शिविर 07-11-2025 06:54 AM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेलेश्वर में आयोजित एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीज...