Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

उत्तराखंड के पूर्व विधायकों ने बनाया संगठन।

28-11-2022 12:32 AM

 न्यूज डेस्क:- 

  उत्तराखंड के पूर्व विधायकों ने एकजुट होकर एक नया संगठन बनाया है। पूर्व विधायकों का यह संगठन अपने क्षेत्र के विकास और सरकार के कामकाज में अपना योगदान देगा। पूर्व विधायकों के इस संगठन में अभी 30 से 35 विधायक एकजुट हुए हैं संगठन ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से भी मुलाकात की है। 

उत्तराखंड की सियासत में एक नई शुरुवात हो गई है

पूर्व में रहे विधायकों ने मिलकर पूर्व विधायक संगठन बनाया है।

 पूर्व विधायकों की अक्सर यह शिकायत रहती है कि प्रशासनिक अमला उनकी अनदेखी करता है और तमाम ऐसे मामले हैं जहां उनकी सक्रियता के बावजूद कार्य तेजी से नहीं हो पाते। 

यही पूर्व विधायकों की नाराजगी भी है। 

पूर्व विधायक संगठन के लोगों का कहना है कि वह आने वाले टाइम में अपने सामाजिक संगठन के माध्यम से विचार विमर्श कर प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं। पूर्व विधायक लाख राम जोशी को अध्यक्ष बनाया गया है। 

फिलहाल 35 विधायकों के इस ग्रुप में हरक सिंह रावत, कुंवर प्रणव चैंपियन सहित बीजेपी और कांग्रेस के तमाम बड़े चेहरे शामिल हैं।  उत्तराखंड के सभी ज्वलंत विषयों और समसामयिक विषयों पर अपनी राय देने साथी अपने अनुभवों के आधार पर विचार विमर्श करने के लिए उत्तराखंड की पूर्व विधायकों ने मिलकर अपना एक संगठन तैयार किया है और संगठन की रणनीति तैयार करने साथ ही संगठन का एक अधिकारिक ढांचा तैयार करने के लिए दिसंबर में यह पूर्व विधायकों का संगठन एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रहा है। 

 इस संगठन निर्माण के बाद सभी पूर्व विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की संगठन से जुड़ी तमाम जानकारियां विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को भी दी गई। 


ताजा खबरें (Latest News)

लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा।
लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा। 19-09-2025 09:11 PM

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...