ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...

टिहरी:-
टिहरी से खुशखबरी हैं टिहरी के बच्चे भी इस ताइक्वांडो की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रहे हैं, उत्तरखंड देवभूमि ITFU ताइक्वांडो एसोसिएशन ने 39वें नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए टिहरी से 4 बच्चों का सलेक्शन किया है, जिसमें दो छात्र और दो छात्राएं शामिल हैं, आपको बतादें कि 27 से 29 दिसंबर तक यूपी के खुशीनगर में आयोजित होने वाली नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अलग अलग स्टेट से बच्चे प्रतिभाग करेंगे, प्रभिभागी छात्रों का कहना है कि उनके लिए ये बहुत बड़ा अवसर है और वो इस चैंपियनशिप के जरिए अपने शहर और प्रदेश का नाम रोशन करना चाहते है और ताइक्वांडो में अपना करियर बनाना चाहते है।
घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...