Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में आयोजित किया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर।

07-03-2023 12:15 AM

देहरादून:- 

   अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में आज दिनाँक 06 मार्च 2023 को श्री मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF के दिशानिर्देशन में SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में महिला पुलिस कार्मिकों एवं पुलिस परिवार महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

     उक्त मेडिकल कैम्प में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डोईवाला से महिला चिकित्सक डा0 रश्मि मिश्रा(फिजिशियन, गायनोकॉलोजिस्ट), श्रीमती दीप्ति व चंद्रेश्वरी चौहान(नर्सिंग ऑफिसर), , डॉ राहुल(दन्त चिकित्सक), डॉ वंदना, आयुर्वेदिक फिजिशियन, डॉ लाल पैथ लैब से श्री V. N. गुप्ता (लैब टेक्नीशियन) की मेडिकल टीम द्वारा उपस्थित सभी SDRF परिवार की महिलाओं/महिला कर्मियों का चिकित्सा परीक्षण किया तथा विटामिन डी टेस्ट, HBAIC, TSH, कोलेस्ट्रॉल, हीमोग्लोबिन व शुगर की जांच भी की गई। परीक्षण के दौरान पायी गयी बीमारियों/समस्याओं के उपचार हेतु दवाईयां व उचित चिकित्सकीय परामर्श दिये गए।

मेडिकल कैम्प के समापन पर लाभान्वित होने वाली SDRF परिवार की महिलाओं व SDRF महिला कर्मियों द्वारा मेडिकल टीम को धन्यवाद दिया व आभार प्रकट किया गया।

    श्री मिथिलेश कुमार, उपसेनानायक SDRF द्वारा मेडिकल कैम्प की समाप्ति के उपरांत आये हुए डॉक्टर्स की टीम को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी आयोजित होने वाले मेडिकल कैम्प में सहयोग प्रदान करने हेतु आग्रह किया गया।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण।
Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण। 29-09-2024 07:12 AM

आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने दी भूखहड़ताल की धमकी आपदा के एक माह बाद भी नही हो रही सुनवाईपंकज भट्ट- घनसाली:- विकास खंड भिलंगना के सीमांत गांव गेवाली में आई प्राकृतिक आपदा के एक माह बाद भी प्रभावित ग्रमीणों की समस...