ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली, पंकज भट्ट: भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर विभिन्न जांचें व दवाइयां वितरित की गई।मंगलवार को घनसाली के सीमांत पिनस्वाड़ गांव में स्वास्थ्य व...


घनसाली, टिहरी:-
तहसील घनसाली के कोटी फैगुल पट्टी स्थित बणचुरी, इंद्रोला, गोजियाण आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों में ओलावृष्टि ने किसानों का काफी नुकसान किया है।
मंगलवार देर शाम को हुई भयंकर ओलावृष्टि से भिलंगना ब्लॉक के कोटी फैगुल पट्टी में आधा दर्जन से अधिक किसानों काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीण गौरव राजपूत ने बताया कि देर शाम की ओलावृष्टि से गेंहू, आलू, मटर, फ्रासवीन व अखरोट, माल्टा, नींबू, आड़ू, खुमानी आदि तमाम चीजों को काफी नुकसान हुआ है तेज ओलावृष्टि से फसले फल सब्जियां सब बर्बाद हो गई है, उन्होंने शासन प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण आषाढ़ सिंह रावत, कलम सिंह, पूर्ण सिंह, मकान सिंह रावत, मान सिंह वर्तमान, मनोज सिंह आदि तमाम ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ है।
तहसीलदार हरीश जोशी ने बताया कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान के आंकलन को लेकर राजस्व उप निरीक्षक को निर्देशित कर दिया गया है जबकि स्थानीय राजस्व उप निरीक्षक नरेश भट्ट ने बताया कि मंगलवार को कोटी फैगुल के बनचुरी आदि तमाम गांव में भारी ओलावृष्टि से किसानों के गेंहू, आलू, फ्रासवीन, मटर आदि सब्जियों व अखरोट, आड़ू, माल्टा आदि फलों को ज्यादातर नुकसान हुआ है। जिसका मौके पर मुयावना किया जा रहा है।
घनसाली, पंकज भट्ट: भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर विभिन्न जांचें व दवाइयां वितरित की गई।मंगलवार को घनसाली के सीमांत पिनस्वाड़ गांव में स्वास्थ्य व...