G 20, Tehri : विदेशी मेहमानों का पहाड़ी रीति रिवाजों के साथ स्वागत सत्कार, एयरपोर्ट से लेकर नरेंद्रनगर ओणी तक चकाचौंध।
24-05-2023 09:15 AM
टिहरी:-
G 20 सम्मेलन में भाग लेने देश विदेश के पहुंचे मेहमानों ने जब जोली ग्रांट एयरपोर्ट से ऋषिकेश के लिए प्रस्थान किया तो रानी पोखरी बाजार में विदेश मेहमानों का क्षेत्र के लोगों में फूलों की बौछार करके शानदार स्वागत किया। हालांकि विदेशी मेहमानों का काफिला एयरपोर्ट से ऋषिकेश के लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा में निकला। लेकिन रानी पोखरी में सीडीओ देहरादून के साथ ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी के नेतृत्व में उत्साहित लोगों में तिरंगा लहरा कर वेलकम किया।
रानी पोखरी सोंग जाखन पुल से लेकर रानी पोखरी चोक तक लोगों के साथ स्कूली बच्चे और पूर्व सैनिक भी लाइन से खड़े होकर विदेशी मेहमानों का स्वागत करते नजर आए।
G 20 सम्मेलन में भाग लेने उत्तराखंड पहुंचे सभी मेहमानों की सुरक्षा में जोली ग्रांट एयरपोर्ट से लेकर ऋषिकेश तक चप्पे चप्पे पर पुलिस की सुरक्षा मौजूद थे। 25, 26 और 27 मई तक नरेंद्र नगर में जी 20 समिट होने जा रही है जिससे लिए उत्तराखंड सरकार ने बेहद शानदार तैयारियों की हुई है।
जनपद टिहरी के नरेन्द्रनगर में 25 से 27 मई, 2023 को एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक में प्रतिभाग करने हेतु जी-20 देशों के साथ ही विशेष आमंत्रित देशों के विशेषज्ञ एवं प्रतिनिधियों के पहुंचाने का सिलसिला जारी है। जनपद टिहरी में पहुंचे विदेशी मेहमानों का पारम्परिक वाद्य यंत्रों एवं उत्तराखंड की आदर्श लोक संस्कृति के अनुरूप स्वागत किया गया।