ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
न्यूज डेस्क:-
अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. बेटी को आखिरी विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। अंकिता के पिता और भाई का कहना था कि फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी मांग पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में हत्या के मुकदमे की सुनवाई का आश्वासन दिया है। फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने और मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के आश्वासन के बाद अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। अंकिता के पिता और भाई का कहना था कि फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी मांग पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में हत्या के मुकदमे की सुनवाई का भरोसा दिया है।
मीडिया से बात करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा "अंकिता के परिवार वाले अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गए हैं. सरकार त्वरित न्याय के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाएगी। अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी"।
अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल ज़िंदा हैं
अंकिता की हत्या पर उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन का हो रहा है. उत्तराखंड में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को कई घंटों तक जाम रखा। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपियों को फांसी की सजा मिले।
दरिंदों को सिर्फ फांसी दो!
आज चमियाला बाजार में समस्त मातृशक्ति तथा व्यापार मंडल के सदस्यों के द्वारा जन आक्रोश रैली निकाली गई जिसमें समस्त महिलाओं ने देश तथा प्रदेश की सरकार से एक ही विनती है कि अंकिता को न्याय दिलाया जाए अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए, उत्तराखंड को देव भूमि कहा जाता है और देवभूमि में इस प्रकार के अपराध को बर्दाश्त ना किया जाए महिलाओं ने एक गरीब की बेटी अपने पिता की मदद के लिए, रोजगार करने घर से बाहर गई थी लेकिन जिस तरह से अंकिता की दर्दनाक हत्या कर दी गई कहां पर मातृशक्ति सुरक्षित हैं। अब उत्तराखंड में महिलाएं और बेटियां ऐसे दरिंदों के डर से घर से बाहर नहीं निकल सकती हैं, अंकिता के हत्यारों को फांसी ही होनी चाहिए। जिससे एक बेटी को न्याय मिल जाएगा और आगे आने वाले इस प्रकार की घटना को रोका जाएगा, आज समस्त जनता की एक ही आवाज है कि इन हत्यारों को फांसी के अलावा कोई सजा नहीं होनी चाहिए।
इस मौके पर प्रसिद्ध उद्योगपति और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह राणा, भिलंगना प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, सूरत सिंह रावत, प्रताप सिंह राणा,जयकृष्ण रतूड़ी, सतीश नेगी, आरती रतूड़ी, ऊषा, गीता, अनुसोया आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...