ताजा खबरें (Latest News)

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...




टिहरी:-
टिहरी के सीतापुर में एक गर्भवती महिला का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के मौके के लिए रवाना हुई। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त महिला को अत्यधिक दुर्गम मार्गो व नदी-नालों से होते हुए सुरक्षित मुख्य मार्ग तक पहुँचाया।
देर रात्रि में भारी बारिश के कारण चौकी कुमाल्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सीतापुर में दो खाली पड़े घर में पानी के घुसा था। जुनियर हाईस्कूल में रुके लोगों को भी अन्य घर पर शिफ्ट करवाया । सुरक्षा की दृष्टि से 6 घरों को देर रात ही खाली करा दिया गया था। ग्राम सीतापुर में 8 माह की प्रेग्नेंट महिला मोनिका पत्नी श्री दिनेश सिंह के पेट मे दर्द है और इलाज की आवश्यकता पर SDRF व चौकी कुमाल्डा पुलिस द्वारा जंगल गदेरा पर रोप लगाकर उक्त महिला उसके पति दिनेश और जेठानी श्रीमती बीना को तत्काल रेस्क्यू कर लाल पुल तक पहुंचाया और देहरादून निवासी उन्हीं के भाइयों के प्राइवेट वाहन के माध्यम से देहरादून हॉस्पिटल के लिए रवाना किया। इसके अलावा सीतापुर में फंसे अन्य तीन व्यक्तियों को भी रेस्क्यू कर जंगल गदेरा पार करवाया गया। परिजनों तथा महिला द्वारा इस संकट की घड़ी में साथ देने के लिए SDRF का अत्यधिक आभार प्रकट किया गया।
नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...