Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

गर्भवती महिला का स्वास्थ्य खराब होने पर, SDRF ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

30-08-2022 03:34 AM

टिहरी:- 

    टिहरी के सीतापुर में एक गर्भवती महिला का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के मौके के लिए रवाना हुई। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त महिला को अत्यधिक दुर्गम मार्गो व नदी-नालों से होते हुए सुरक्षित मुख्य मार्ग तक पहुँचाया।

पढ़ें: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आपदा से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे मजदूरों का हाल जाना।

    देर रात्रि में भारी बारिश के कारण चौकी कुमाल्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सीतापुर में दो खाली पड़े घर में पानी के घुसा था। जुनियर हाईस्कूल में रुके लोगों को भी अन्य घर पर शिफ्ट करवाया । सुरक्षा की दृष्टि से 6 घरों को देर रात ही खाली करा दिया गया था। ग्राम सीतापुर में 8 माह की प्रेग्नेंट महिला मोनिका पत्नी श्री दिनेश सिंह के पेट मे दर्द है और इलाज की आवश्यकता पर SDRF व चौकी कुमाल्डा पुलिस द्वारा जंगल गदेरा पर रोप लगाकर उक्त महिला उसके पति दिनेश और जेठानी श्रीमती बीना को तत्काल रेस्क्यू कर लाल पुल तक पहुंचाया और देहरादून निवासी उन्हीं के भाइयों के प्राइवेट वाहन के माध्यम से देहरादून हॉस्पिटल के लिए रवाना किया। इसके अलावा सीतापुर में फंसे अन्य तीन व्यक्तियों को भी रेस्क्यू कर जंगल गदेरा पार करवाया गया। परिजनों तथा महिला द्वारा इस संकट की घड़ी में साथ देने के लिए SDRF का अत्यधिक आभार प्रकट किया गया।


ताजा खबरें (Latest News)

लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा।
लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा। 19-09-2025 09:11 PM

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...