ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...




घनसाली (टिहरी गढ़वाल) – आपदा से प्रभावित गेंवाली गांव में प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी संदीप कुमार के निर्देशन में तहसील प्रशासन और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने गांव में पहुंचकर 85 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री की राहत किट वितरित की।
राहत सामग्री वितरण के दौरान तहसीलदार हरीश जोशी, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक (एफजीआई) अमित भंडारी, ना0 तहसीलदार महेशा शाह, दिनेश नाथ, राजस्व उप निरीक्षक पंकज चंद्र समेत स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने बताया कि राहत किट में चावल, आटा, दाल, तेल, नमक और अन्य दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं शामिल की गईं, जिससे प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत मिल सके।
अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी और आगे भी आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई कि किसी भी समस्या या कमी की जानकारी तुरंत प्रशासन तक पहुंचाएं, ताकि समय पर समाधान किया जा सके।
टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...