ताजा खबरें (Latest News)

नई टिहरी: टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के ग्राम खाली-पाली मगरौं निवासी युवा पर्वतारोही रोहित भट्ट ने एक बार फिर अपनी साहसिक प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट फतह क...





घनसाली टिहरी
मंगलवार को भिलंग पट्टी के तमाम गांवों में भारी बारिश व बादल फटने से हुई क्षति का आंकलन करने रविवार को टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने क्षेत्र में आई देविय आपाद से हुये नुकसान का आंकलन किया व पीड़ित परिवारों से मुलाकात की ग्राम पंचायत भाटगांव, बगर, मलेथी घुत्तू, देवलंग, कणडारगांव, चडोली , रैतगांव, मैंडू, जोगियाडा का भ्रमण कर आपदा से प्रभावित गांवों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं उन्होंने ग्राम पंचायतों में हुये नुकसान को लेकर सभी संबन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कर धरातल पर तत्काल समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण , जेष्ठ प्रमुख राजेन्द्र गुसाईं, प्रधान सूरत सिंह राणा, सूरत सिंह रोतेला , राजेंद्र असवाल, संतोषी देवी, कुवांर सिंह पंवार , रणजीत सिंह राणा, मोहन सिंह राणा , रबी कण्डारी, मुनेंद्र सिंह राणा सहित तमाम आपदा प्रभावित लोग व स्थानीय महिलाएं मौजूद रही।
नई टिहरी: टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के ग्राम खाली-पाली मगरौं निवासी युवा पर्वतारोही रोहित भट्ट ने एक बार फिर अपनी साहसिक प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट फतह क...