ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...
घनसाली में नहीं थम रहा जंगली जानवरों का कहर
पुर्वालगांव में चार वर्षीय मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला।
टिहरी जनपद के सीमांत घनसाली क्षेत्र में आपदाएं रुकने का नाम नहीं ले रही विगत जुलाई माह से शुरू हुई आपदा ने सबसे पहले भोंड़गांव में 9 वर्षीय मासूम का अपना निवाला बनाया उसके बाद क्षेत्र प्राकृतिक दैविक आपदाओं ने क्षेत्र को झकझोर कर दिया जिसमें पांच को अपनी जान गंवानी पड़ी वहीं आपदाओं को रुके दो दिन भी नहीं हुए थे कि रविवार देर शाम 5 बजे पुर्वालगांव में चार वर्षीय मासूम राज कुमार को गुलदार ने अपना निवाला बना कर मौत के घाट उतार दिया।आपको बताते चलें कि विगत जुलाई माह में इसी क्षेत्र में गुलदार ने मासूम को अपना निवाला बनाया था जिसे लेकर वन विभाग द्वारा शिकारी सहित वन विभाग को मौजूद कर दिया था लेकिन दो माह तक गुलदार कहीं भी शूटरों को इर्द गिर्द भी नहीं भटका लेकिन शूटरों को यहां से निकले हुए 24 घंटे भी नहीं हुए कि आदमखोर गुलदार ने चार वर्षीय मासूम को अपना निवाला बना दिया।
ग्राम प्रधान संजय तिवारी ने बताया कि बणगांव पट्टी केमर निवासी अंकित लाल की पत्नी और बच्चे अपने ननीहाल गए थे वहीं देर शाम को राजकुमार घर के आंगन में खेल रहा था तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने मासूम राज कुमार को अपना निवाला बना दिया।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी आशीष नौटियाल ने वन विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया है, जबकि रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया कि उस क्षेत्र में पिछले दो माह से शूटर सहित वन विभाग की टीम मौजूद थी जबकि टीम को वहां से हटे 24 घंटे भी नहीं हुए की क्षेत्र में ये दूसरी घटना घट गई।
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...