Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali: सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव‌।

26-11-2024 07:03 PM

टिहरी घनसाली

पंकज भट्ट- सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल, घनसाली में मंगलवार को वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम स्कूल परिसर में आयोजित किया गया, जो " लक्ष्य की ओर” थीम को दर्शाते हुए रंग-बिरंगी सजावट से सुसज्जित था। इस अवसर पर विद्यार्थियों की प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रदर्शित किया गया और सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अपूर्वा सिंह एसडीएम घनसाली , संस्था के अध्यक्ष बिशप विंसेंट , संजीव कुमार थपलियाल थानाध्यक्ष घनसाली, स्कूल प्रबंधक फादर जैक्सन तथा स्कूल प्रधानाचार्या सिस्टर शालोम द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद जूनियर छात्रों ने स्वागत गीत और नृत्य से सभी का अभिवादन किया।

स्कूल प्रधानाचार्य ने स्वागत भाषण में स्कूल की शैक्षणिक, खेल और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में वर्ष भर की उपलब्धियों को उजागर किया। वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें छात्रों और शिक्षकों की उपलब्धियों का विवरण दिया गया।

इस दिन का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम था, जिसमें सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक नृत्यों, नृत्य नाटिका, तथा एकांकी नाटक आदि विभिन्न प्रस्तुतियां देते हुए माता-पिता तथा गुरुजनों के बच्चों के जीवन में महत्व को बताया , एवं मोबाइल स्क्रीन पर अधिक समय बिताने से बच्चों तथा परिवार पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों के बारे में समझाया। कार्यक्रम में स्कूल के बैंड द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ अपूर्वा सिंह ने सभी अभिभावकों व अतिथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को किसी भी शिक्षण सह गतिविधि में भाग लेने, से रोकना नहीं चाहिए साथ ही उनके साथ समय भी व्यतीत करना चाहिए। 

 मुख्य अतिथि ने छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें अपने जीवन में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के द्वारा ऑनलाइन गेमिंग व अन्य चीजों में न भटक कर लक्ष्य की ओर बढ़ने का संदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय एकता पर आधारित माइम ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में गढ़वाली लोक नृत्य तथा पंजाबी लोक नृत्य भांगड़ा शानदार प्रदर्शन किया गया। सभी अतिथियों के जलपान की उचित व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम का समापन हेड गर्ल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: IPS दीपक सेठ बने उत्तराखंड के डीजीपी।
Dehradun: IPS दीपक सेठ बने उत्तराखंड के डीजीपी। 26-11-2024 10:03 PM

देहरादून:- 1995 के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी का चार्ज लिया है इस मौके पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। साथ में एडीजी स्तर के कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और उ...