ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- केंद्र सरकार ने उत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी (2015 बैच) रचिता जुयाल का भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति ने श्रीमती रच...




घनसाली
भिलंगना ब्लॉक के अंतर्गत सीमांत गांव गंगी स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को पारंपरिक भेड़ कौथिग मेले का पुनः आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों भेड़ों ने मंदिर की परिक्रमा कर आशीर्वाद प्राप्त किया, जबकि हजारों श्रद्धालु मेले के साक्षी बने।
ग्राम प्रधान अंगूरी देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर तीन वर्ष में लगने वाले भेड़ कौथिग मेले में यदि किसी कारणवश पशुपालक शामिल नहीं हो पाते, तो वर्षों पुरानी परंपरा के तहत एक माह के भीतर पुनः भेड़ कौथिग का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में गुरुवार को आयोजित कौथिग में दूर-दराज से आए पशुपालकों ने अपनी भेड़ों को मंदिर प्रांगण में सोमेश्वर महादेव की परिक्रमा कराई।
भिलंगना प्रधान संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश भजियाल ने इस अवसर पर ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि “यही परंपराएं और संस्कृति हमारे उत्तराखंड की पहचान हैं। इन्हें जीवित रखना हम सबका कर्तव्य है।”
इस अवसर पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अंगूरी देवी ने बाहर से आए अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन में जिला पंचायत सदस्य विजय लाल, क्षेपंस नित्यानंद कोठियाल, प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश भजनियाल सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि ग्रामीण संस्कृति, सामूहिकता और परंपराओं को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम भी सिद्ध हुआ।
देहरादून:- केंद्र सरकार ने उत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी (2015 बैच) रचिता जुयाल का भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति ने श्रीमती रच...