Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali: ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता ने किया खेल महाकुंभ का शुभारंभ।

11-11-2024 10:10 PM

घनसाली - टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। खेल महाकुंभ का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं उन्होंने कहा कि खेल जीवन जीने के लिए बहुत जरुरी है खेल से शारीरिक मानसिक और सामाजिक विकास होता है जब एक स्वस्थ शरीर होगा तभी उस शरीर के पास स्वस्थ मस्तिष्क होगा खेल खेलने वाले बच्चे न केवल अपनी उम्र के बच्चों के साथ, बल्कि टीम के बड़े और छोटे खिलाड़ियों, कोच, खेल अधिकारियों आदि के साथ भी बातचीत करना सीखते हैं। उनमें अपनेपन की भावना भी विकसित होती है और उन्हें नए दोस्त बनाने का मौका मिलता है। ये संचार और सामाजिक कौशल उन्हें उनके भविष्य के रिश्तों और करियर में मदद करते हैं। खेल खेलने से शारीरिक फिट होगा तो जब कभी देश में कोई बाहरी आक्रमण होगा तो अपनी सेना के साथ कंधे से कंधे मिलाकर सहयोग करने का काम किया जाएगा । 


ताजा खबरें (Latest News)

New delhi: करोल बाग में होंडा छापेमारी, नकली सामानों की बड़ी जब्ती।
New delhi: करोल बाग में होंडा छापेमारी, नकली सामानों की बड़ी जब्ती। 13-11-2024 08:30 PM

मनीष, नई दिल्ली करोल बाग के दो स्थानों पर आज की गई छापेमारी में, बड़ी मात्रा में नकली ऑटोमोटिव सामानों को जब्त किया गया। यह कार्रवाई होंडा द्वारा रेमफ्री सागर की टीम और सेंट्रल दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट Investigation यू...