ताजा खबरें (Latest News)

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...





घनसाली - टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। खेल महाकुंभ का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं उन्होंने कहा कि खेल जीवन जीने के लिए बहुत जरुरी है खेल से शारीरिक मानसिक और सामाजिक विकास होता है जब एक स्वस्थ शरीर होगा तभी उस शरीर के पास स्वस्थ मस्तिष्क होगा खेल खेलने वाले बच्चे न केवल अपनी उम्र के बच्चों के साथ, बल्कि टीम के बड़े और छोटे खिलाड़ियों, कोच, खेल अधिकारियों आदि के साथ भी बातचीत करना सीखते हैं। उनमें अपनेपन की भावना भी विकसित होती है और उन्हें नए दोस्त बनाने का मौका मिलता है। ये संचार और सामाजिक कौशल उन्हें उनके भविष्य के रिश्तों और करियर में मदद करते हैं। खेल खेलने से शारीरिक फिट होगा तो जब कभी देश में कोई बाहरी आक्रमण होगा तो अपनी सेना के साथ कंधे से कंधे मिलाकर सहयोग करने का काम किया जाएगा ।
रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...