Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali: अनीशा रावत के परिजनों से मिले ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी, उच्च स्तरीय जांच की मांग

20-09-2025 09:42 PM

घनसाली।

प्रसव के बाद अपनी जान गंवाने वाली अनीशा रावत के घर लगातार लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। शनिवार को भिलंगना ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी भी तितराणा नैलचामी पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की।

राजीव कंडारी ने इस दौरान अनीशा के नवजात शिशु का हालचाल भी जाना और परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जब अनीशा का इलाज इंद्रेश अस्पताल, देहरादून में चल रहा था, उस समय भी वे अस्पताल पहुंचे थे और उपचार की स्थिति का जायजा लिया था। लेकिन दुख की बात है कि जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही अनीशा को डॉक्टर नहीं बचा सके।

ब्लॉक प्रमुख ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी, ताकि इलाज में लापरवाही बरतने वालों की जवाबदेही तय हो सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।

अनीशा की असमय मौत से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग स्वास्थ्य सेवाओं की खामियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, कालेज में की सांकेतिक तालाबंदी।
पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, कालेज में की सांकेतिक तालाबंदी। 20-09-2025 07:48 PM

घनसाली:- बालगंगा महाविद्यालय सेन्दुल केमर के छात्र छात्राओ ने अपनी पांच सूत्रीय मांग को लेकर कॉलेज में सांकेतिक तालाबंदी कर घनसाली बूढाकेदार मोटर मार्ग पर शासन - प्रशासन व कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जोरद...