ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली:- युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा एकल, सामूहिक लोकगीत, लोक नृत्य , एकांकी नाटक एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
शनिवार को विकासखंड भिलंगना के ब्लॉक सभागार में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के आयोजन होने बहुत जरूरी है युवा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित करने पर उन्होंने युवा कल्याण विभाग को धन्यबाद दिया। कार्यक्रम में राजकीय केमरा केमर के छात्र छात्राओं द्वारा नन्दा राजजात यात्रा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही है। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में राइका किरेथ के अमन ने प्रथम, राइका घंडियालधार की दिव्य अंथवाल ने द्वितीय तथा राइका ठेला की लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सामूहिक लोकनृत्य में राइका घंडियालधार ने प्रथम, राइका केमरा केमर ने द्वितीय तथा राइका ठेला तीसरे स्थान पर रहे वहीं सामूहिक लोकगीत में राइका केमरा केमर पहले, राइका घुमेटीधार दूसरे तथा राइका ठेला तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय लिंगवाल,चंद्रमोहन नौटियाल करण घणाता, चंद्रमोहन बिष्ट, नत्थी सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह पंवार, राजेन्द्र सजवाण, गोपेश्वर अंथवाल, अजयपाल सिंह मिंयाँ, प्रकाश रावत सहित कई लोग मौजूद थे।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...