ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...




घनसाली, टिहरी
टिहरी के घनसाली बूढ़ा केदार मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो बासर पट्टी के कर्णगांव (बेलसु) निवासी पूलमा देवी पत्नी कमल सिंह 32 वर्ष अपने दैनिक कार्यों के लिए अन्य महिलाओं के साथ सुबह काम पर गई थी जो घर वापसी के समय सिलतरा मोड़ से एक युटिलिटी पर सभी महिलाएं आ रही थी, अपने गांव छतियार पहुंचने पर महिलाओं ने युटिलिटी ड्राइवर को रोकने को कहा लेकिन युटिलिटी ड्राइवर ने उनकी एक ना सुनी जबकि तब तक मुलमा देवी ने उतरने का प्रयास किया जो युटिलिटी से सड़क पर गिर गई और शरीर से काफी खून बह गया। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से महिला की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और पूलमा देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं ग्रामीणों का कहना का मुलमा देवी स्थानीय ग्रामीणों के साथ जंगल में लकड़ी लेने गई थी जबकि साथी महिलाओं ने कहा कि पीलमा देवी का एक पांच साल का बेटा भी है जो स्कूल जा रखा था, जिसके लिए मुलमा ने घर जाकर खाना भी बनाना थे लेकिन उस पांच साल के मासूम को कहा पता कि मेरी मां अब कभी नहीं आयेगी ।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गाड़ी बूढ़ा केदार मार्ग से चमियाला के लिए आ रही थी जिसको ग्रामीणों तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया था, जिसका गाड़ी नंबर UK14CA 7778 है ।
घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...