ताजा खबरें (Latest News)
रिपोर्ट-नवीन नेगीचमोली - चमोली ज़िले के दशोली ब्लॉक खैनुरी गांव में माता-पिता का साया खोने के बाद अनाथ हुई बच्चों के लिए सरकार देवदूत बन रही है । विगत दिनों पहले तेज़ी से सोशल मिडिया पर बच्चों का विडियो वाय...
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बालगंगा तहसील के थलाधार बासर में माउंट वैली व बालपंचायत संस्था के द्वारा बाल पंचायत का गठन किया गया जिसमें भल्डगांव , अमरसर, धनसाणी, सिलूड़ी, गडारा, कफोलगांव , धारगांव के लगभग तीन सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग
बच्चों को तमाम प्रकार की जानकारी दी गयी। उनको अलग-अलग प्रकार के खेल खिलायें गए बच्चों को पर्यावरण के बारे मे भी जानकारी दी गई साथ ही प्लास्टिक को रेसिकील के बारे में जानकारी दी गयी जिसमे माउंट वैली से मीना कैंतुरा, वैशाली नेगी और बाल पंचायत से दीपक मैठाणी, रमेश रतूड़ी, हिमांशु कैंतुरा, बर्फेश्वर रतूड़ी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-नवीन नेगीचमोली - चमोली ज़िले के दशोली ब्लॉक खैनुरी गांव में माता-पिता का साया खोने के बाद अनाथ हुई बच्चों के लिए सरकार देवदूत बन रही है । विगत दिनों पहले तेज़ी से सोशल मिडिया पर बच्चों का विडियो वाय...