Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali: ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन, मांगे न मानने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन को चेताया।

23-09-2024 07:05 PM

घनसाली

पंकज भट्ट- ठेकेदार संघ घनसाली ने अपनी ग्यारह सूत्रीय मांग को लेकर लोक निर्माण तथा ग्रामीण निर्माण विभाग में सरकार व विभागों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया व उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

पर्वतीय ठेकेदार संघ अपनी 11 सूत्रीय मांगों निविदाओं को छोटा करना,ठेकेदारों का मूलनिवास जरूरी करना,पंजीकरण प्रकिया सरल करना,आपदा के समय के किये गए कार्यों का भुगतान करना आदि मांगो को लेकर ठेकेदारो ने विभागों में निकली गई निविदाओं का बहिष्कार कर लोक निर्माण व ग्रामीण निर्माण विभाग में सरकार व विभागों के खिलाफ नारेबाजी कर पर्वतीय इलाकों के ठेकेदारों पर थोपे जा रहे हिटलरी आदेशो को शीघ्र निरस्त करने की मांग की है।ठेकेदार संघ घनसाली के अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट ने कहा कि पहाड़ी छेत्रो के लोग अपनी आजीविका व बच्चों का भरण पोषण छोटे छोटे निर्माण कार्यो के ठेके कर करते थे वह भी अब सरकार हम से छीन कर हमारे बच्चों का गला घोंटने का काम कर रही है जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने पृथक राज्य की लड़ाई लड़ी उनको सरकार सरकारी नोकरी तो दे नही पा रही है उसके बाबजूद भी वही लोग अपने परिवार का भरण पोषण सरकारी विभागों में छोटे छोटे कार्यो को कर रहे थे वह भी प्रदेश सरकार बंद कर रही है जिससे पृथक राज्य की अवधारणा पर कुठाराघात हो रहा है। उन्होंने शीघ्र मांगे न मानने पर राज्यव्यापी आंदोलन कर विभागों में तालाबंदी की चेतावनी दी और उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रषित किया।प्रदर्शनकारियो में सुरेश गिरी,भरत सिंह,रामकृष्ण, राजपाल परमार,नत्थी सिंह पुरषोत्तम सिंह,सहित कई लोग मौजूद थे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...