ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली, पंकज भट्ट: भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर विभिन्न जांचें व दवाइयां वितरित की गई।मंगलवार को घनसाली के सीमांत पिनस्वाड़ गांव में स्वास्थ्य व...


घनसाली, टिहरी
पंकज भट्ट- ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को प्रत्येक वर्ष घनसाली के प्राचीन हनुमान मंदिर में लगने वाला पौराणिक मेला इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं ने चिरंजीवी हनुमान से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया।
मंगलवार को नगर पंचायत घनसाली के एक मात्र हनुमान मंदिर में भव्य मेला आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और नगर पंचायत के लोगों ने हिस्सा कर लिया। सभासद गोविंद बडोनी व व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ नरेंद्र डंगवाल ने बताया कि इस हनुमान मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी है। कहा कि कर कई वर्षों से यहां पर मेले का आयोजन होता आया है।
भिलंगना ब्लॉक की 12 पट्टियों के लोग बरल दूर दराज से मेले का आनंद लेने आते हैं। कित पुजारी अनीता बडोनी ने बताया कि सुबह से ही मंदिर में बजरंगबली के भक्तों का तांता लगना शुरू हुआ तो देर शाम तक जारी रहा। मेले में करीब 35 वर्षों से चरखी लगा रही रोशनी देवी ने बताया कि घनसाली हनुमान मंदिर मेला में श्रद्धालु तन्मयता से शिरकत
करते हैं। इस मौके पर सभासद विजय राणा, राजेश मिश्रवाण, डॉ. के एस चांदपुरी, प्रकाश बिजल्वाण, बचल सिंह, मनोज रमोला, सरिता उनियाल मौजूद रहे।
घनसाली, पंकज भट्ट: भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर विभिन्न जांचें व दवाइयां वितरित की गई।मंगलवार को घनसाली के सीमांत पिनस्वाड़ गांव में स्वास्थ्य व...