Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali: बस्ता रहित दिवस पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय महर गांव मल्ला में नशा मुक्ति नाटक एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

25-10-2025 10:27 PM

घनसाली 

राजकीय प्राथमिक विद्यालय महर गांव मल्ला में “बैग राहत दिवस” बड़े उत्साह और रचनात्मकता के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने पढ़ाई से इतर रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नशा मुक्ति विषय पर आधारित नाटक और पोस्टर प्रतियोगिता रही। छात्रों ने नशे के दुष्परिणामों को दर्शाते हुए एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने यह संदेश दिया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि परिवार और समाज के लिए भी हानिकारक है। 

नाटक के बाद आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों ने “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो”, “स्वस्थ रहो, खुश रहो” जैसे नारों के साथ सुंदर और सार्थक पोस्टर बनाए। इन पोस्टरों के माध्यम से उन्होंने समाज में नशा मुक्ति का सशक्त संदेश दिया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक महावीर धनियाल ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं और उनमें सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रबल करती हैं। प्रधानाध्यापक धनियाल ने नशा मुक्त समाज की दिशा में मिलकर कार्य करने का आह्वान किया । सहायक अध्यापिका दीपका आर्य एवं महावीर धनियाल द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों को आयोजित कर छात्रों में नेतृत्व का विकास, सृजनशीलता, तथा आत्मविश्वास उत्पन्न करते हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर
पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर 06-11-2025 08:48 PM

टिहरी गढ़वाल। घनसाली क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उच...