Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali: आपदा से क्षतिग्रस्त व झूलती विद्युत लाईनों की मरम्मत करने में जुटा विद्युत विभाग।

21-09-2024 07:43 PM

घनसाली, टिहरी 

पंकज भट्ट- भिलंगना ब्लॉक में आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई व झूलती तारों की मरम्मत का कार्य विघुत विभाग ने शुरू कर दिया गया है। 

 विदित हो कि विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई आपदा के कारण जगह जगह विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थी जबकि विगत कई वर्षों से पेड़ पौधों से छूकर जा रही व झूलती लाइनों पर लोपिंग का कार्य भी नहीं किया गया था जिस कारण छेत्र में लाईट की समस्या के साथ खतरे का अंदेशा बना हुआ था जिसको देखते विद्युत विभाग द्वारा घनसाली के तमाम क्षेत्रों में विद्युत लाइनों का मरम्मत का कार्य किया जा रहा है जिसमें कई स्थानों पर खंबे बदले जा रहे हैं तो कहीं पर खंबों तथा तारों को सीधा किया जा रहा है वहीं पेड़ों को छूकर जा रहे तारों से पेड़ पौधों की लोपिंग की जा रही है ।

विद्युत उपखंड अधिकारी अदिति सैनी ने बताया कि तमाम क्षेत्रों में भूस्खलन और अन्य कारणों से विद्युत लाइनों को हुए नुकसान के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी मरम्मत के कार्य में लगे हुए हैं जिसके बाद क्षेत्र की सभी लाइनें सही हो जाएंगी । 

कनिष्ठ अभियंता शशीभूषण जोशी ने बताया कि बालगंगा क्षेत्र को जाने वाली विद्युत लाइने काफी नाजुक स्थिति में है जबकि कई स्थानों पर बड़े खतरों को भी दावत दे रही थी जिस कारण शनिवार को कई स्थानों पर मरम्मत का कार्य किया गया है वहीं आगे भी तमाम गांवों में मरम्मत का कार्य किया जाएगा जिससे बारिश व बर्फबारी के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रहे और विद्युत लाइनों को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: तीन मासूमों को निवाला बनाने वाला गुलदार हुआ ढेर।
Ghansali: तीन मासूमों को निवाला बनाने वाला गुलदार हुआ ढेर। 27-11-2024 05:13 PM

घनसाली, टिहरी:- भिलगंना रेंज के अन्तर्गत विगत चार माह से मानव क्षति करने वाला और दहशत का कारण बना चिन्हित गुलदार को ग्राम भौंडगांव के समीप स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता के सहयोग से विभागीय कर्मचारियों क...