ताजा खबरें (Latest News)

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा दौड़ भाग की ज़िंदगी में अक्सर लोगों में सिरदर्द की सबसे अधिक समस्याएं देखने को मिलती है, यहां तक कि आज के दौर में हर तीसरा व्यक्ति सिरदर्द य...


घनसाली, टिहरी
पंकज भट्ट - सावन का महिना यानी भगवान शिव का विशेष महा, वैसे तो भगवान की पूजा अर्चना के लिए हर दिन और हर महीने उत्तम होते हैं, लेकिन सावन का महिना शुरू होते ही हिंदू धर्म में भगवान शिव शंकर के विशेष मासो में माना जाता है वही सावन का सोमवार तो हो तो श्रद्धालुओं की खुशी दोगुनी बढ़ जाती है। वहीं पूरे विश्व में देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड के कोने-कोने में भगवान शिव और देवी देवताओं का वास माना जाता है जहां लोग देश विदेशों से भी दर्शनों के लिए आते हैं। वहीं टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित बालगंगा घाटी बूढ़ा केदार और बेलेश्वर महादेव में भी वैसे तो हर रोज भगवान शिव भक्तों का तांता लगा रहता है जबकि सावन ( श्रावण) मास में यहां श्रद्धालुओं की संख्या चौगुनी हो जाती है।
ये दोनों धाम चारधाम यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ाव पर स्थित है जबकि दोनों धाम घनी आबादी के बीच मौजूद होने के कारण यहां श्रद्धा भक्ति खूब देखने को मिलती है, वहीं घनसाली के बेहड़ा शिवालय में भी शिवभक्तों की खूब भीड़ देखने को मिली, आज सावन के पहले सोमवार को भी इन तीर्थ स्थानों पर श्रद्धालुओं की खूब भीड़ देखने को मिली जहां पर लोगों ने बेलपत्र और भांग धतूरा के साथ भगवन शिव का जलाभिषेक किया और ॐ नमः शिवाय के भजन किए, वहीं बेलेश्वर में पहुंचे तमाम श्रद्धालुओं ने क्या कुछ कहा सुने पूरी बात।
सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा दौड़ भाग की ज़िंदगी में अक्सर लोगों में सिरदर्द की सबसे अधिक समस्याएं देखने को मिलती है, यहां तक कि आज के दौर में हर तीसरा व्यक्ति सिरदर्द य...