Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali: मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण व रोकथाम के लिए वन विभाग ने लगाई गश्त।

08-11-2024 08:13 AM

घनसाली। बालगंगा रेंज, चमियाला के वन कर्मचारियों द्वारा मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण व रोकथाम हेतु राजि के समस्त अनुभागों व बीटों में गुलदार व भालू प्रभावित क्षेत्रों में नियमित गश्त की जा रही है। इसके अन्तर्गत बूढ़ाकेदार, विकनखाल, बासर, गोनगढ़, आरगढ़ व कांगडा में बालगंगा राजि के कर्मचारियों द्वारा दिन के समय विभिन्न ग्रामों में जनसम्पर्क कर व विद्यालयों में गोष्ठियों के माध्यम से विद्यार्थियों को वन्य जीवों से सुरक्षा व बचाव की जानकारी दी गई व सांयकालीन एवं रात्रि के समय लाउड स्पीकर के माध्यम से जन-जागरूक किया जा रहा है।रेंज के अन्तर्गत समस्त कर्मचारियों को मानव वन्य जीव न्यूनीकरण व सुरक्षा हेतु अपने अपने क्षेत्रों में अलर्ट मोड में रहने व सुरक्षा दृष्टिगत स्थानीय प्रशासन से सम्पर्क करने हेतु निर्देश जारी किये गये । जिसके अनुपालन में कर्मचारियों द्वारा सुबह के समय, शांयकालीन व रात्रि में टीम के साथ गश्त की जा रही है।मानव वन्य जीव संघर्ष न्यूनीकरण व रोकथाम हेतु जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधान से आवासीय घरों के आस-पास उचित प्रकाश की व्यवस्था व झाड़ी कटान हेतु अपील की गई। वन क्षेत्राधिकारी, बालगंगा राजि प्रदीप चौहान द्वारा बताया गया कि सुरक्षा दृष्टिगत उच्च स्तर द्वारा नियमित गश्त की मानिटरिंग की जा रही है व उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों का शत्-प्रतिशत अनुपालन किया जा रहा है साथ ही अनेक स्थानों पर स्वयं मेरे द्वारा नियमित गश्त का निरीक्षण किया जा रहा है।


ताजा खबरें (Latest News)

Rishikesh: खदरी में धूमधाम से मनाई गई इगास, भैलो खेलकर ग्रामीणों ने मनाया जश्न।
Rishikesh: खदरी में धूमधाम से मनाई गई इगास, भैलो खेलकर ग्रामीणों ने मनाया जश्न। 12-11-2024 10:23 PM

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -न्याय पंचायत श्यामपुर के खदरी चौपड़ा फार्म में पहली बार उतराखड लोक पर्व ईगास बगवाल कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया। मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान के विशेष प्रया...