घनसाली स्वास्थ्य मोर्चा को मिला बड़ा समर्थन, आंदोलन के 37वें दिन पहुंचे उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा अध्यक्ष बॉबी पंवार
30-11-2025 07:06 PM
घनसाली
घनसाली विधानसभा क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ चल रहे घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा के धरना–प्रदर्शन को लगातार जनसमर्थन मिलता जा रहा है। बुधवार को आंदोलन के 37वें दिन उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार धरना स्थल पहुंचे और मोर्चा की मांगों का पूर्ण समर्थन किया।
बॉबी पंवार ने कहा कि घनसाली क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएँ लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रही हैं, जिसके चलते आम जनता को इलाज के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आंदोलनकारियों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि वह सरकार तक इस मुद्दे को मजबूती से उठाएँगे।
धरना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि घनसाली क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी, उपकरणों का अभाव और स्वास्थ्य केंद्रों की जर्जर स्थिति पहले से ही चिंता का विषय रही है। लोगों का कहना है कि जब तक क्षेत्र को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध नहीं कराई जातीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
मोर्चा के संयोजकों ने बॉबी पंवार के समर्थन पर आभार जताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों का बढ़ता समर्थन इस लड़ाई को और मजबूती देता है।
घनसाली में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार की मांग को लेकर यह आंदोलन लगातार जनआंदोलन का रूप लेता जा रहा है और स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही सरकार इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाएगी।
इस दौरान संदीप आर्य, अजय कंसवाल, अनुज शाह, लोकेंद्र दत्त जोशी, विजय राम जोशी, उम्मेद सिंह चौहान, पुरुषोत्तम, विनोद लाल शाह, हरीश रावत, चतर सिंह रमोला विनोद चौधरी, शांति लाल आदि तमाम आंदोलनकारी मौजूद रहे।