Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

अनीशा-रवीना को न्याय दिलाने के लिए घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा ने विनयखाल में भी उठी मशालें।

04-11-2025 08:42 PM

विनयखाल (टिहरी):- 

   बेलेश्वर और पिलखी अस्पतालों की लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ जनाक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार शाम घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विनयखाल में मशाल जुलूस यात्रा निकाली गई।

यह जुलूस अनीशा रावत और रवीना कठैत को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आयोजित किया गया।

शाम होते ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग, महिलाएं और युवा हाथों में मशालें लिए सड़कों पर उतरे। “अनीशा-रवीना को न्याय दो”, “स्वास्थ्य विभाग जवाब दो”, “लचर व्यवस्था बंद करो” जैसे नारों से पूरा बाजार गूंज उठा।

मशाल जुलूस विनयखाल बाजार से शुरू होकर मुख्य मार्गों तक पहुंचा। वहां लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और शासन-प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

राज्य आंदोलनकारी लोकेंद्र दत्त जोशी ने कहा कि घनसाली क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बद से बदतर हो चुका है। प्रसव के बाद दो महिलाओं की मौत विभागीय लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिलता और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।

जन संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि बेलेश्वर व पिलखी अस्पतालों में डॉक्टरों व स्टाफ की तैनाती तुरंत की जाए और दोषी स्वास्थ्य कर्मियों पर सख्त कार्रवाई हो।

इस मौके पर जिपंस अनुज शाह, विक्रम घणाता, गोपाल राणा, जयवीर रावत, लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, गुलाब राणा, कुलदीप पंवार, ज्वाला प्रसाद, अरुण नौटियाल, केशर सिंह रावत, विनोद लाल शाह, विनोद कुमार, सुनीता रावत आदि मौजूद रहे


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व 09-11-2025 10:17 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल।घनसाली क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण—भिलंग तहसील के ग्राम बजींगा (छेली) निवासी प्रिया रावत, पुत्री रणजीत सिंह रावत, का चयन अंडर-17 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रिया वर्तमान ...