Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali: बगलामुखी मंदिर घुत्तू में झूला महोत्सव का आयोजन।

19-08-2024 07:16 PM

घनसाली :- रक्षाबंधन के अवसर पर टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक में प्राचीन सिद्ध पीठ मां बगलामुखी मंदिर घु्त्तू में सोमवार को झुला महोत्सव का आयोजन किया गया, केदार खण्ड के 45 वें अध्याय मे स्वयं भगवान शिव माता पार्वती को इस क्षेत्र की महिमा का रहस्योद्घाटन करते हुए कहते हैं, यह एक सुन्दर क्षेत्र है, यह चार योजन लम्बा और दो योजन चौड़ा है, भिल्गणा नदी के समीप इस पावन स्थल के बारे में भगवान शिव माता पार्वती से कहते हैं, देवी यह पावन स्थल परम गोपनीय है, तुम्हारे कल्याणकारी प्रेम के वशीभूत होकर मैं तुम्हें हिमालय के इस दुर्लभ तीर्थ की महिमा बताता हूँ। भिल्लगणा के दक्षिण भाग में उत्तम बगलाक्षेत्र है। यह क्षेत्र अनेक तीर्थों से युक्त तथा भगवान शिव के नाना पिण्डी के स्वरुपों से शोभित है, जिसके दर्शन मात्र से मनुष्य देवी के नगर में वास करता है, बगला क्षेत्र सभी कामनाओं का फल देनेवाला है। बगला क्षेत्र की अलौकिक महिमा का बखान करते हुए स्कंदपुराण के केदारखंड में भगवान शिव ने कहा है यहां सात रात निराहार रहकर बगला देवी का मंत्र जप करने से अत्यन्त दुर्लभ आकाशचारिणी सिद्धि की प्राप्ती होती है। सभी यज्ञों में जो पुण्य प्राप्त होता है और सभी तीर्थों में जो फल प्राप्त होता है, वह फल बगला देवी के दर्शन से ही मिल जाता है। स्थानीय लोग बताते हैं कि मां बगलामुखी के मंदिर में जो भी भक्त सच्चे मन से आता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती हैं, मां बगलामुखी का मंदिर टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक के सीमांत घुत्तू में स्थित हैं।

इस दौरान रामकृष्ण शरण महाराज, विजेंद्र रावत, रघुवीर कंडारी, सागर भट्ट, सौकार राणा, जितेन्द्र रावत, केदार गुसाईं सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...