ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...
घनसाली: सीमांत गांव गंगी के ग्रामीणों ने बिजली व मोबाइल टॉवर लगाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।
देश आजादी से अब तक भिलंगना ब्लाक के सीमांत गांव गंगी में अभी तक बिजली व मोबाईल टावर नही लग पाया है ग्रामीण लंबे समय से गांव को मोबाईल कनेक्टविट से जोड़ने के साथ बिजली से जोड़ने की मांग करते आ रहे है लेकिन सरकार व प्रशासन इस औऱ कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।आज बीर बार को दो मांगो को लेकर स्थानिया देवता सोमेश्वर मंदिर में अनिश्चितकालीन कार्मिक अनशन शुरू कर दिया है।तथा चेतावनी दी कि शीघ्र मांग पूरी नही की गई तो वह भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे ।गांव के सोमेश्वर देवता मंदिर प्रांगण में शुरू हुए क्रमिक अनशन को लेकर ग्रामीण सौकिन भंडारी,पूर्व प्रधान नैनसिंह राणा ने कहा कि आजादी के 75वर्ष एवम उत्तराखंड बनने के 24वर्ष बाद भी गांव का विद्युतीकरण नही हो पाया है।साथ ही मोबाइल कनेक्टिविटी से भी ग्रामीण अभी तक महरूम है।इस संबंध में कई बार शासन प्रशासन से मांग की गई लेकिन ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है।उन्होंने बताया कि गांव में बिजली न होने से आपदा प्रभावित ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।साथ ही जंगली जानवरों का भी भय बना रहता है।इसके अलावा मोबाइल कनेक्टिविटी न होने से ग्रामीणों को देश विदेश से अपने लोगो से संपर्क करने के लिए 22कि मि दूर घुतू जाना पड़ता है।उन्होंने शीघ्र उक्त संबंध में उचित कार्यवाही न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...