ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
घनसाली:-
हर घर तिरंगा के तहत आज शनिवार को घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता के नेतृत्व में विद्यालय छात्रों और क्षेत्रीय जनता ने तमाम स्थानों पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ, वहीं सर्वप्रथम बासर पट्टी के कर्णगांव मांदरा से केपार्स, लस्यागांव और गडारा तक विद्यालय छात्रों द्वारा रैली निकाली गई। वहीं केपार्स गांव में शहीद विनोद पाल बिष्ट की प्रतिमा पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और स्मारक स्थल पर तिरंगा स्थापित किया। केपार्स गांव में विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने शहीद विनोद पाल बिष्ट के पिता भरत सिंह को तिरंगा झंडा भी भेंट किया और क्षेत्र के अन्य वर्तमान और पूर्व सैनिकों को तिरंगा भेंट किया गया। विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि छतियारा खवाड़ा मोटर के मुख्य द्वार पर गेट निर्माण और क्षेत्र में एक बड़ा खेल का मैदान बनाया जाएगा और उस मैदान का नाम भी शहीद के नाम से होगा । सैनिकों का सम्मान करते हुए विधायक शक्ति लाल ने कहा कि आज अगर हम आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं तो ये सिर्फ उन सैनिकों की बदोलत मना रहे हैं जो देश की सीमाओं पर तैनात है। विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं ये हमारे लिए गर्व की बात है ।
कार्यक्रम में मौजूद ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने सर्वप्रथम क्षेत्रीय जनता और विद्यालय बच्चों का आभार जताते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर किया जा रहा है, इस लिए हम सबकी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हमें भी इस उत्सव को जश्न के साथ मनाना चाहिए और आने वाली 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक हर घर तिरंगा होना भी जरूरी है। प्रमुख बसुमती घणाता ने बासर पट्टी की जनता की तारीफ करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम बासर क्षेत्र में दिव्य और भव्य तरीके से मनाया जा रहा है, विद्यालय बच्चों शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के बच्चों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शानदार रैली का आयोजन किया गया जिसके लिए यहां के शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं। वहीं तत्पश्चात क्षेत्र के लस्यागांव, गडारा के छात्रों द्वारा रैली का आयोजन किया गया। वहीं बासर और बूढ़ा केदार के मध्य विनयखाल में ज्वालामुखी संस्कृत महाविद्यालय देवढुंग और प्राथमिक विद्यालय विनयखाल के छात्रों द्वारा भी रैली का आयोजन करके आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया, जहां पर प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद गैरोला के नेतृत्व में संस्कृत महाविद्यालय की तमाम असुविधाओं से भी अवगत कराया गया। पलायन आयोग के सदस्य रामप्रकाश पैन्यूली ने क्षेत्रीय विधायक के सम्मुख विनक खाल में डिग्री कालेज, चारधम यात्रा मार्ग को जखाना होते हुए बिनकखाल लाना, बिनकखाल में खाद्य भंडार एवं ITI, चानी घाटी से भदेटीबैंड तक मार्ग की मरम्मत, पैरा मेडिकल संस्थान एवं OBC का दर्जा जैसे विभिन्न क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं की और क्षेत्रीय विधायक का ध्यान आकर्षित किया।
इन मौकों पर वरिष्ठ बीजेपी नेता विष्णु प्रसाद सेमवाल, विरेन्द्र सेमवाल, मंडल अध्यक्ष गिरीश नौटियाल, रामकुमार कठैत, पलायन आयोग के सदस्य रामप्रकाश पैन्यूली, जिला पंचायत सदस्य धनपाल नेगी, महामंत्री गजेंद्र असवाल, करण घणाता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल, क्षे0प0 सदस्य जितेंद्र कठैत, विक्रम असवाल, मोहन लाल भट्ट, शिव सिंह असवाल, किशन रावत, हिम्मत राणा, राजेंद्र सजवाण, हयात सिंह दकोला, कर्णगांव प्रधान उदय नेगी, मान्दरा प्रधान ओमप्रकाश नौटियाल, केपार्स से प्रीतम सिंह, लस्यागांव राकेश बिष्ट, गाडारा से अनिता चौहान, पूर्व क्षेत्र पंचायत मनोरी लाल, पूर्व प्रधान अब्बल सिंह रावत, देव सिंह बिष्ट, डॉ नरेश बसलियाल, मनोज नेगी, भाजयुमो महामंत्री अजय बिष्ट, लालमणि रतूड़ी, चंद्रवीर बिष्ट, कुलदीप, विजय, दीपक, संजय लाल, रतन सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्करों सहित सेंकड़ों लोगों मौजूद रहे।
वहीं बूढ़ा केदार में अमृत महोत्सव कार्यक्रम संकुल केन्द्र भिगुन तिनगढ़ में श्री गौरीशंकर मंदिर भिगुन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कवि विष्णु प्रसाद सेमवाल और पलायन आयोग के सदस्य रामप्रकाश पैन्यूली के नेतृत्व में समस्त ग्राम वासियों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। क्षेत्र के भेटी गांव स्थित राजकीय विद्यालय में जिला पंचायत सदस्य धनपाल नेगी और ग्राम प्रधान गीता नेगी के नेतृत्व में समस्त विद्यालय परिवार और ग्राम वासियों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वहीं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तत्पश्चात विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता द्वारा पदोखा गांव स्थित नारायण भगवान के मंदिर में ग्राम वासियों द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भी शिरकत की गई।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...